विश्व दिव्यांग दिव्यांग दिवस पर उत्तराखंड सक्षम की बड़ी घोषणा इसी पखवाड़े में हरिद्वार और हल्द्वानी में लगेगा विशाल दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर


 🚩 *सक्षम उत्तराखंड के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त ने बताया कि 15 से 20 दिसम्बर के बीच में हरिद्वार और हल्द्वानी में लगाए जाएंगे बृहद "दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर" और बाटें जाएगें जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण* 🚩

     हल्द्वानी 3 दिसंबर (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी) सक्षम प्रान्त अध्यक्ष द्वारा आज 3 दिसम्बर दिव्यांगता दिवस पर सभी सक्षम कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ देते हुए प्रान्त के सभी कार्यकर्ताओं से अपने - अपने जिलों में कार्यक्रमों में आवश्यक रूप से भाग लेने का अनुरोध किया है।

 "शिविरों" के बारे में प्रान्त अध्यक्ष द्वारा बताया गया एन आई बी एच देहरादून के सहयोग से दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। *गढ़वाल मंडल में हरिद्वार* एवम् *कुमाऊँ-मंडल में हल्द्वानी* में 15 से 20 दिसम्बर के बीच शिविर आयोजित होंगें। *सक्षम हरिद्वार जिला एवम् सक्षम नैनीताल जिला शिविर आयोजक* होंगे।अन्य जिलों के सक्षम कार्यकर्ता एवम् मंडल में निवास करने वाले प्रान्त पदाधिकारी अपने अपने मंडलों में सहयोग व भागीदारी करेंगे।दोनों शिविरों 

की सफलता के लिए प्रान्त एवम् जिलों की युवा व महिला टीमें सक्रिय रहेंगी।जिसके लिए गूगल मीट में दो बैठक भी आयोजित की जाएंगी। जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिल सकें, इसके लिए ये शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त ने बताया सहायक उपकरणों को दिये जाने के संबंध एवम् उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में उनकी एन आई बी एच के *निदेशक डॉ हिमांशु दास जी* से बात हो चुकी है।शिविरों में  उनका सानिध्य भी रहेगा।शिविर आयोजक हरिद्वार एवम् नैनीताल जिले की सक्षम कार्यकारणी व एन आई बी एच के *श्री जगदीश लखेडा जी*(पुनर्वास अधिकारी)  से आपसी विचार विमर्श कर शीघ्र शिविरों की तिथि एवम् शिविर स्थान घोषित कर दिये जायेंगे।दोनों बृहद शिविरों में  सानिध्य हेतु *क्षेत्रीय एवम् केंद्रीय नेतृत्व* से भी अनुरोध किया जाएगा।

   प्रान्त अध्यक्ष द्वारा संगठन की मजबूती एवम् जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिल सकें, की तैयारी हेतु सभी सक्षम कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध किया है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...