टांडा महतौली में लगने वाले स्टोन क्रेशर का हो रहा है विरोध


 महंत प्रेमदास के साथ टांडा महतोली के ग्रामीणों ने किया स्टोन क्रेशर लगने का विरोध 

लक्सर/ सुल्तानपुर 22 दिसंबर  (संजय वर्मा )लक्सर विधानसभा के अंतर्गत सुल्तानपुर के गांव   टांडा   महतौली में दून स्टोन क्रेशर लगने के विरोध में सैकड़ों गांव वासियों ने जिला अधिकारी को अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए ,टांडा महतौली गांव की उपजाऊ भूमि पर इस प्रस्तावित स्टोन क्रेशर को न लगाने के लिए अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। बड़ा ,अखड़ा उदासीन टांडा महतौली  के मुकामी महंत प्रेमदास  महाराज ने महतौली में लगने वाले दून स्टोन क्रेशर के विरोध में आवाज उठाते हुए कहा कि यह स्टोन क्रेशरआबादी क्षेत्र के पास लग रहा है और उपजाऊ खेती भूमि पर प्रस्तावित है जो ग्राम वासियों के लिए खतरा बन जाएगा । उन्होंने शासन प्रशासन से इस  स्टोन क्रेशर का विरोध करते हुए जिलाधिकारी को अपना आपत्ति  पत्र जिस पर सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर हैं प्रेषित किया । गोविंद कृपा को मिले इस आपत्ति पत्र में गांव वासियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि  शासन प्रशासन की ओर से समाचार पत्र में छपे विज्ञापन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि हमारे गांव में स्टोन क्रशर लगने जा रहा है प्रस्तावित स्टोन क्रेशर लगाने वाले लोगों ने यह विज्ञापन बिना प्रसार वाले लोकल  अखबार में छपवा कर इतिश्री कर दी । जिससे गांव वालों को गुमराह किया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में तथ्यो  के आधार पर प्रमाणिकता के साथ विरोध किया और स्टोन क्रेशर ना लगाने के कारण भी शासन-प्रशासन को बताये। उन्होंने कहा कि स्टोन क्रेशर लगाने वालों ने उपजाऊ कृषि भूमि को इस कार्य के लिए चुना है जो सरासर गलत है। इससे जहां किसानों की उपजाऊ भूमि बर्बाद होगी वही स्टोन क्रेशर से निकलने वाली धूल गांव वालों पशुओं दोनों के स्वास्थ्य पर हानिकारक असर डालेगी। गांव वालों का कहना है कि जिस भूमि पर स्टोन कैसे लग रहा है वहां से हमारे पालतू जानवरों का सारा आता है स्टोन कैसे लगने के पश्चात उस चेहरे पर धूल मिट्टी बैठेगी जो हमारे पशुओं के लिए भी हानिकारक साबित होगी अब देखना है कि शासन-प्रशासन इस विषय में क्या करता है गांव वालों ने स्टोन क्रेशर लगाने वालों की राजनीतिक लोगों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी है कुछ लोग भी इस अनैतिक कार्य को संरक्षण दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पैरा थ्रो बाँल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य पदक

  *नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*   हल्द्वानी 26 सितंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता ग...