गायत्री परिवार प्रमुखद्वय से पूर्व राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने भेंट की
हरिद्वार २६ दिसंबर।
उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य सपरिवार आज देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज पहुंची। इस दौरान श्रीमती मौर्य अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से मुलाकात कीं। गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने सहित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया।
श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या ने कहा कि युवा पीढ़ी को सही समय पर सार्थक दिशा मिल जाये, तो वह समाज को प्रगतिशील बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है। इस दिशा में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि वर्तमान समय में नारी समाज सेवा से लेकर हर क्षेत्र आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने श्रीमती मौर्य को गायत्री महामंत्र लिखित उपवस्त्र, युगसाहित्य एवं शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष का स्मृति चिह्न भेटकर सम्मानित किया।
पूर्व राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि शांतिकुंज आकर मुझे आत्मिक शांति मिलती है। मुझे यहाँ नारी सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिला। इस दिशा में अपना पूरा योगदान दूँगी।
शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने श्रीमती मौर्य और उनके पति श्री प्रदीप कुमार मौर्य को शांतिकुंज द्वारा संचालित विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों एवं युवा पीढ़ी को स्वावलंबी बनाने की दिशा में चल रहे विविध गतिविधियों की जानकारी दी। इसके साथ ही श्रीमती मौर्य एवं उनके पति श्री प्रदीप कुमार मौर्य ने गायत्री माता मंदिर एवं गायत्री परिवार के संस्थापकद्वय युगऋषि पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा की पावन समाधि में भावांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment