संघ और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ प्रदीप कुमार ने मंगलौर विधानसभा से की टिकट की दावेदारी
डॉ प्रदीप कुमार ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश
अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष मंगलौर विधानसभा के प्रभारी सहित आलाकमान को दीया टिकट के लिए आवेदन
हरिद्वार 7 दिसंबर (सौरभ ठाकुर संवाददाता गोविंद हरिद्वार) जनपद हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा हमेशा से भाजपा के लिए वाटरलू का मैदान साबित हुई है।लेकिन इस बारभाजपा इसअभिशाप को धोने के मूड में है, वैसे तो मंगलोर विधानसभा से अब तक टिकट के लिए 15 से 20 लोग लाइन में है लेकिन उन में से संघ से जुड़े विभिन्न पदों पर रहे डॉ प्रदीप कुमार का नाम भी सामने आया है । उन्होंने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ,जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल सहित संबंधित लोगों को अपना आवेदन पत्र सौंपा है । यह तो वक्त ही बताएगा भाजपा किस को अपना प्रत्याशी बनाती है लेकिन टिकट के समस्त दावेदारों का यही कहना है कि टिकट किसी को भी मिले जीतेगी भाजपा ही इस कारण भाजपा को भी मंगलौर विधानसभा में फूंक-फूंक कर कदम रखना पड़ रहा है वही जातीय समीकरण भी बिठाने पड रहे हैं। मंगलौर विधानसभा से जहां एक और खानपुर के विधायक ताल ठोक रहे है वही भाजपा में नए नए आए कांग्रेस के एक नेता भी अपना दावा कर रहे हैं लेकिन डॉ प्रदीप कुमार की संघ से नज़दीकियां उन्हें टिकट दिला सकती है लेकिन कुछ भी हो इस बार मंगलौर विधानसभा को फतह करना भाजपा का लक्ष्य है।
No comments:
Post a Comment