हरिद्वार के हैप्पी ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में रोशन किया हरिद्वार का नाम


 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में चमके हरिद्वार के हैप्पी


-हर्षदीप सिंह हैप्पी ने जनवरी में भोपाल में होने वाले इंडियन टीम के ट्रायल्स में बनाई जगह


हरिद्वार। 15 दिसंबर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भोपाल में सम्प्पन हुई 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिया में हरिद्वार के ग्राम अहमदपुर ग्रांट निवासी गुरमीत सिंह के पुत्र हर्षदीप सिंह ने अपना जलवा दिखाते हुए जनवरी में भोपाल में होने वाले राइफल इंडियन टीम के ट्रायल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। हर्ष दीप सिंह हैप्पी जनवरी में होने वाले इन ट्रायल्स में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करेंगे। बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम अहमदपुर ग्रांट निवासी गुरमीत सिंह एक किसान है। जबकि हर्षदीप सिंह पतंजलि विश्व विद्यालय से योगा में स्नातक के छात्र है।

चंद्राचार्य चौक स्थित देवभूमि शूटिंग अकादमी के संचालक एवं कोच योगेंद्र यादव ने बताया कि भोपाल में हुई राइफल की राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिया में उनकी अकादमी से हर्ष दीप सिंह ने जनवरी में भोपाल में इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में होने वाले इंडियन टीम के ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया है। हर्ष की इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। सभी हर्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नेशनल में क्वालीफाई की उम्मीद लगाए हुए है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...