मुरादाबाद 4 दिसंबर
*अपने दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास में ब्रज एवम् मेरठ प्रान्त के प्रवास के दौरान कल मेरठ प्रान्त के मुरादाबाद जिले में सक्षम के संरक्षक सरदार गुरविंदर सिंह जी द्वारा आयोजित विश्व दिव्यांगता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला। कार्यक्रम सी एल गुप्ता आई इंस्टीयूट के परिसर हाल में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन कर " सुबल कार्यक्रम " का शुभारंभ भी किया गया।इस अवसर पर नेत्र कुम्भ हरिद्वार में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों एवम् तकनीकी सहायकों का आभार प्रकट कर उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया,एवम् ब्रज प्रान्त के सक्षम कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श भी किया गया।कार्यक्रम में मेधावी दिव्यांग बच्चों द्वारा सराहनीय कार्यक्रम भी किए गये। इस कार्यक्रम में आज सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम् उत्तर पश्चिम क्षेत्र सह प्रमुख ललित पन्त,इण्डियन ऑप्टोमैट्रिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध दीक्षित,हैदराबाद से काम्बा एवम् सक्षम के वरिष्ठ ऑप्टोमैट्रिस्ट श्री शिव रामकृष्ण जी ,डॉ आसी खुराना जी, डॉ शिखा गुप्ता जी ,डॉ प्रदीप जी,वरिष्ठ ऑप्टोमैट्रिस्ट राजकुमार जी ,आसमा जी ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।कुमारी मुस्कान, पिंकी जी आसमा जी ने सराहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम किये।कार्यक्रम का कुशल संचालन गुरविंदर सिंह जी ,श्रुश्री हेलन और आफरीन जी ने किया।इस अवसर पर नेत्र कुम्भ हरिद्वार में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों एवम् ऑप्टोमैट्रिस्ट*
*को प्रतीक चिह्न देकर सक्षम द्वारा सम्मानित भी किया गया।आज 4 दिसम्बर ब्रज प्रान्त प्रवास के दौरान बरेली के पीलीभीत रोड़ बरेली इंस्टीयूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के परिसर में बरेली वरिष्ठ चिकित्सकों एवम् ऑप्टोमैट्रिस्ट जिन्होंने नेत्र कुम्भ हरिद्वार में सराहनीय कार्य किया है ,को भी सक्षम द्वारा सम्मानित किया* *जाएगा।इस कार्यक्रम से पूर्व इसी परिसर में 1 बजे बरेली-मंडल सक्षम कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक भी रखी गई ।
No comments:
Post a Comment