नारसन में बुधवार को होगा विशाल ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन


 नारसन में होगा विशाल ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन:- राकेश गिरी 

मंगलौर /नारसन 27 दिसंबर  (संजय सैनी वरिष्ठ



संवाददाता रुड़की  गोविंद कृपा  )सोमवार को मंगलौर विधानसभा के अंतर्गत विद्या विकासिनी कॉलेज नारसन  में 29 तारीख बुधवार को होने वाले विशाल ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन को लेकर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी की अध्यक्षता में तैयारियां बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के प्रवासी प्रभारी हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष कत्याल विशेष रूप से उपस्थित रहे 

इस बैठक में बुधवार को होने वाले ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । जिस में बोलते हुए ओबी  सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि  भाजपा नेतृत्व की ओर से दिया गया यह विशेष कार्यक्रम है। जिसे जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा सफलता पूर्वक संपन्न कर रहा है ।उन्होंने बताया कि अब तक हरिद्वार जिले की 6 विधानसभाओं में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन हो चुके हैं और शीघ्र ही पांच विधानसभाओं मेंइन्हें संपन्न किया जाएगा उन्होंने बताया कि बुधवार को मंगलोर विधानसभा के नारसन में विशाल ओबीसी मोर्चा सर्व समाज सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व के अधिकारी नेता शामिल होंगे। आज की तैयारी बैठक में मंडल अध्यकक्ष सोनू धीमान, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ,जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार विनोद सैनी, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्षकनक सिंह पवार वरिष्ठ भाजपा नेताचौधरी अरुण सिंहइत्यादिशामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...