रुड़की विधानसभा में किया गया ओबी सी सर्व समाज सम्मेलन



 रुड़की विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन में उमड़ा जन समुदाय 



रुड़की29 दिसंबर( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की  )    उत्तराखंड भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यकक्ष राकेश गिरी के नेतृत्व मेंजनपद हरिद्वार में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन में जुट रही है ओबीसी समाज की समस्त बिरादरीयां रुड़की में आयोजित सर्व समाज सम्मेलन मे मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री एवम् पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावतरहे ।उन्हों ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा का शासन काल उपलब्धियों भरा रहा है ।इस शासनकाल में सर्व समाज के विकास के लिए काम किया गया है । जिस को आधार बनाकर हमें जनता के बीच जाना होगा, धामी सरकार जिस प्रकार जोश के साथ काम कर रही है वह सफलता की नई कहानी  गढेगी और  60 के पार का लक्ष्य  प्राप्त किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में ओबीसी समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है शिक्षा के क्षेत्र में जहां ओबीसी वर्ग के बच्चों को 27 परसेंट आरक्षण मेडिकल में दिया गया है वही राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर उसके हाथ मजबूत किए हैं इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत का स्वागत करते हुए रुड़की भाजपा ओबीसी मोर्चा को सर्व समाज सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी सर्व समाज सम्मेलन में जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चौधरी किरण सिंह ,डॉक्टर नाथी राम,पवन तोमर ,जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...