सक्षम ने ब्रज प्रांत के सहयोगियों का किया आभार प्रकट

 *सक्षम - ब्रज  प्रान्त - बरेली*

🚩 *सक्षम द्वारा नेत्र कुम्भ हरिद्वार-2021में महत्वपूर्ण कार्य करने वालों एवम् संस्थाओं का किया गया आभार व्यक्त एवम् सम्मानित करने के क्रम में कल 4 दिसम्बर को ब्रज प्रान्त के बरेली में हुआ भव्य आयोजन* 🚩

   बरेली





5 दिसंबर केन्द्रीय निर्देशानुसार अपने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान कल 4 दिसम्बर को बरेली इंस्टीयूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के परिसर हाल में नेत्रकुंभ हरिद्वार-2021 में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले सम्मानित लोगों व संस्थाओं को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम संस्था के उपप्रधानाचार्य श्री एस के सक्सेना जी के  आतिथ्य स्वागत उद्बोधन से हुआ। इस कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संगठन, परिसर के छात्रों एवम् बरेली मंडल सक्षम कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। सक्षम द्वारा नेत्रकुम्भ हरिद्वार में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली संस्था बरेली इंस्टीयूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज को सम्मानित करने के साथ ही संस्था के सम्मानित ऑप्टोमैट्रिस्ट एवम् बरेली-मंडल के सक्षम कार्यकर्ताओं जिन्होंने नेत्रकुंभ हरिद्वार में भाग लिया था,का आभार प्रकट कर उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम् उत्तर पश्चिम क्षेत्र सह प्रमुख ललित पन्त, हैदराबाद से आये वरिष्ठ ऑप्टोमैट्रिस्ट श्री शिव रामकृष्ण, शहीद भगत सिंह आई हास्पिटल के डाॅ.दलीप सिंह सेंगर जी, ब्रज प्रान्त के प्रान्त सह सचिव एडवोकेट  श्री सुरेंद्र सिंह भदौरिया जी एवम् संस्थान के नेत्र विभागाध्यक्ष श्री जितेन्द्र शुक्ला ने नेत्रकुंभ के अपने अनुभवों को सम्मानित उपस्थित समूह के समक्ष साझा किया।इस भव्य कार्यक्रम की सारी व्यवस्थायें परिसर आयोजकों एवम् इण्डियन ऑप्टोमैट्रिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार दीक्षित द्वारा की गयी।कार्यक्रम में नेत्र विभाग के अनुज कुमार मिश्रा,डाॅ पंकज भारद्वाज, फिजियोथैरेपी विभागाध्यक्ष श्री नितिन किशोर, श्री जितेन्द्र शुक्ला, डाॅ एस के सक्सैना जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आयोजन से बाद बरेली-मंडल सक्षम कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई।सम्मान कार्यक्रम में उक्त के अलावा बहेड़ी जिलाध्यक्ष श्री भारतेन्दु जी चौहान, जिला महामंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष  सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एडवोकेट श्री गोपीनाथ भारद्वाज की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही। सम्मान कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए ललित पंत ने आयोजकों का हार्दिक आभार ज्ञापित किया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...