सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के प्रांगण में वीर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

 *स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में वीर शहीदो के परिजनों को किया सम्मनित* 





-स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा देश: पदम् सिंह


हरिद्वार। 16 दिसंबर (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर द्वारा विजय दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया। हरिद्वार जिले में एक साथ अलग-अलग स्थानों पर स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर विषय पर वक्ताओं ने आजादी से पूर्व के संघर्ष व विलुप्त हुए इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही स्थानीय स्तर पर देश की आजादी में भूमिका पर चर्चा की। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सैनिक व शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम् सिंह ने स्वतन्त्रा की लड़ाई में हरिद्वार की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 15 अगस्त 1947 को हमें स्वाधीनता मिली लेकिन स्वतंत्रता नही। 1822 में  रुड़की के कुंजा बहादुरपुर में वीर गुर्जर राजा विजय सिंह ने नेतृत्व में पूरे के पूरे गांव ने विद्रोह का बिगुल बजाया उसके साथी गांव कटार पुर में गो स्मारक का स्मरण करते हुए उन्होंने बताया कि गौ हत्या को लेकर महंत राम रतन पुरी महाराज के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन हुआ। यही नहीं अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के योद्धाओं को भी हरिद्वार के नागा संन्यासियों ने ही अध्यात्म शक्ति से बल दिया था तथा नीलगिरी पर्वत के पास सन्यासियों की गुफाओं में गुप्त चर्चाएं हुआ करती थी उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान पीढ़ी का दायित्व है कि वह भविष्य की पीढ़ी को अपने देश के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराएं उन्होंने कहा कि जब जब हमें अपने गौरवशाली इतिहास का स्मरण होता है तब तक हमारी ऊर्जा का संचार सकारात्मक दिशा में होने लगता है इस अवसर पर 19 सौ 71 के भारत-पाक युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए ज्ञान प्रकाश बहुखंडी को श्रद्धाजंलि देते हुए को उनके अनुज भ्राता जय प्रकाश बहुखंडी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रविदेव शास्त्री व संचालन आदित्य ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा ने रखी। इस अवसर पर डॉ. विजय पाल सिंह, साध्वी प्राची,करुणेश सैनी, अजय कुमार, दीपक भारती, अभिषेक जमदग्नि, विशाल गोस्वामी,सुमित सारस्वत,मनीष सैनी आदि मुख्य थे।

वही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ज्वालापुर मंड़ल द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। मालवीय धाम ज्वालापुर में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों सैनिकों तथा शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को पुष्प माला पहनाकर व शोल ओढा कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वालापुर के वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवकुमार भक्त ने की तथा मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कलीराम विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख  रहे,  मुख्य वक्ता ने कहा कि राष्ट् को सर्वोपरि रखते हुए सभी क्षेत्रवासियों देशवासियों को अपना आचरण रखना चाहिए ।

कार्यक्रम का संचालन गुरमीत सिंह नगर कार्यवाह हरिद्वार, नगर सेवा प्रमुख संजय शर्मा

व मंड़ल कार्यवाह ज्वालापुर विकास कुमार जैन एडवोकेट

ने की । भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 

इस कार्यक्रम में अनेक स्वयं सेवकों तथा संघ के अनुषांगिक संगठनों तथा क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त कनखल क्षेत्र में गौतम  फार्म हाउस व मध्य हरिद्वार में शुभारंभ पैलेस में कार्यक्रम आयोजित हुए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...