जनपद हरिद्वार की विधानसभा सीटों पर क्या होगा इस बार त्रिकोणीय मुकाबला ?

 हरिद्वार जिले की अधिकांश सीटों पर क्या त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा ?





( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)

अधिकांश राजनीतिज्ञ सलाहकारों के अनुसार इस बार हार और जीत का फैसला बहुत कम अंतर से होगाl इसका मुख्य कारण प्रत्येक पार्टी ताल ठोक रही है और अपने प्रत्याशी का चुनाव कर रही है, जिसके कारण राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ भी कोई राय देने से कतरा रहे हैंl

यद्यपि यह सच है कि पिछले 5 वर्षों में उत्तराखंड में विकास की गति संतोषजनक रही है l इसका एक मुख्य कारण सत्ताधारी पार्टी के विभिन्न मंत्रियों एवं अधिकारियों के मध्य आपसी खींचतान के कारण विकास को और अधिक गति मिलीl क्योंकि प्रत्येक मंत्री अधिक से अधिक कार्य करके अपने वर्चस्व को कायम रखने हेतु प्रयासरत रहाl जिसके प्रदेश की जनता को काफी लाभ हुआ और सुविधाओं का हस्तांतरण जनसाधारण तक होता रहाl

परंतु पिछले कुछ वर्षों में संगठन के प्रभाव में कमी आई है जिसके कारण मंत्रियों एवं अधिकारियों के मध्य उचित सामंजस्य स्थापित नहीं हो पायाl यदि यह इसी प्रकार चलता रहा तो आगामी चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगाl

आज सत्तारूढ़ दल के लिए यह चिंतन का विषय है कि प्रदेश का चौमुखी विकास करने के उपरांत भी जनता उनसे रूठी नजर आ रही हैl उनके मुख्य कार्यकर्ता जो जनाधार रखते हैं उन से विमुख होते जा रहे हैंl यदि समय रहते भाजपा ने इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाया तो कार्यकर्ता से उनकी दूरी काफी महंगी पड़ेगी यही हाल कांग्रेस का भी है उसके यहां भी हरीश गुट और प्रीतम सिंह गुट अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है ।जिसके चलते भाजपा को लाभ हो रहा है लेकिन बसपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी  के किले में सेंध लगाने को तैयार बैठी है।

इस बार के चुनाव में क्षेत्रवाद राष्ट्रवाद पर भारी पड़ेगा जनता अपने क्षेत्र में हुए कार्यों के आधार पर वोट डालेगी। खानपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता पानी की निकासी को लेकर काफी परेशान रही है तथा समय-समय पर सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा इस समस्या के समाधान किए जाने का आश्वासन भी दिया गया ,पर आज भी स्थिति पहले जैसी ही है जिससे इस क्षेत्र की जनता का रुझान इस बार भारतीय जनता पार्टी के अनुरूप नहीं जाएगा । मंगलोर विधानसभा में भाजपा हार का कलंक धोने  के जुगाड़ में है लेकिन जाट और गुर्जर एक पाले में आने को तैयार नहीं है लक्सर विधानसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने पुराने दोस्त बसपा के शहजाद को खड़ा कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आम आदमी में अपने क्षेत्र विश्वासपत्र नरेश शर्मा को भेजकर स्वामी को मुश्किल में डालने का प्रयास कर रहे हैं । अब यह तो समय ही बताएगा की विपक्षी पार्टी इस अवसर को अपने पक्ष में लाने हेतु क्या गुल खिलाएगी लेकिन विपक्षी पार्टियां भी लगातार जनता के संपर्क में है सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग चुनाव के आगाज की घोषणा कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...