मानव कल्याण आश्रम में मनाई गयी साध्वी ललितंबा माता जी की पुण्यतिथि
हरिद्वार 24 दिसंबर (विनीत गिरी संवाददाता गोविंद कृपा कनखल हरिद्वार ) हरिद्वार में कनखल स्थित मानव कल्याण आश्रम में आश्रम की संस्थापिका और परम गौ भक्त साध्वी ललिताम्बा माता जी की पुण्यतिथि श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई ।आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानंद महाराज के संयोजन में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव एवं मानव कल्याण आश्रम ट्रस्ट के ट्रस्टी स्वामी दयानंद सरस्वती ने किया संत सम्मेलन का संचाल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अनुज भाटी ने किया जिसमें हरिद्वार के संत समाज ने देवी ललितंबा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मानव कल्याण आश्रम के ट्रस्टी श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने साध्वी ललिताम्बा माता और उनके शिष्य स्वामी कल्याणानंद जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि साध्वी ललिताम्बा माताजी धर्म और करुणा की मूर्ति थी जिन्होंने गौ रक्षा आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई
।मानव कल्याण आश्रम ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध न्यासी अनिरूद्धभाटी ने बताया कि मानव कल्याण आश्रम एक समाजसेवी धर्म के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित संस्था है जो हरिद्वार बद्रीनाथ और अहमदाबाद में तीर्थ यात्रियों को अपने आश्रमों में ठहरा कर उनके धार्मिक अनुष्ठानों में सहयोग प्रदान करता है ।मानव का कल्याण आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती महाराज ने अपने गुरुजनों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि परम पूज्य माता ललिता अंबाजी और गुरुदेव स्वामी कल्याण जी महाराज परम गो भक्तों और धर्म की प्रतिमूर्ति थे ।हरिद्वार में शंकराचार्य चौक उनकी देन है और शंकराचार्य स्मारक समिति जैसी धार्मिक संस्था गुरुदेव स्वामी कल्याण जी महाराज की देन है इस अवसर पर स्वामी हितेश्वरानंद ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संजय वर्मा ,वरिष्ठ समाजसेवी गगन यादव, विनीत गिरी, रुपेश शर्मा अर्पित भैया सहित समाजसेवियों ने साध्वी ललिताम्बा को पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद, महंत रवि देव शास्त्री ,महंत दिनेश दास ,महंत हरिहरानंद ,महेंद्र सुतिक्षण मुनि आदि उपस्थित रहे ।जिनका स्वागत महंत दुर्गेशानंद महाराज के शिष्य स्वामी हितेश्वरानंद ,. मैंनेजिग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी संतोष आदि ने किया।
No comments:
Post a Comment