चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रशासन लगाए प्रतिबंध

 चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाए प्रशासन-डा.विशाल गर्ग

सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा


हरिद्वार, 13 दिसम्बर। (वीरेंद्र शर्मा संवादता गोविंद कृपा हरिद्वार) भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पूरे शहर में चोरी छिपे तरीके से प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। बेहद घातक चाईनीज मांझे की चपेट में आकर प्रतिवर्ष कई लोग घायल हो जाते हैं। आसमान में उड़ते पक्षी भी चाईनीज मांझे में उलझकर घायल हो जाते हैंै। सड़कों पर जगह-जगह बिखरे मांझे के वाहनों के टायरों में उलझने से कई दोपहिया वाहन चालक दुघर्टना शिकार हो चुके हैं। बच्चों के लिए भी चाईनीज मांझा घातक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि चाईनीज मांझे की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए। प्रतिबंधित के बावजूद चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। समाजसेवी जेपी बड़ोनी ने कहा कि पतंगबाजी के शौकीनों के साथ चाईनीज मांझा आम लोगों के अलावा पशु, पक्षियों तक के लिए नुकसानदायक बना हुआ है। चाईनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए प्रशासन को थाना स्तर पर टीम बनाकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में कमल अग्रवाल, विश्वास सक्सेना भी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...