नूतन ओजस हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

हरिद्वार /ज्वालापुर 12 दिसंबर( सौरभ ठाकुर संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ज्वालापुर)"नूतन_ओजस_हॉस्पिटल, सराय रोड ज्वालापुर" डॉ रागिनी अग्रवाल के द्वारा आयुष्मान_योजना के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर एवं दवाई वितरण का अयोजन प्राथमिक विद्यालय ग्राम मुस्तफाबाद पदार्था में ग्रामवासियों के लिए रखा गया डॉ_नूर_अली  के सहयोग से जिसका ग्राम वासियों में बहुत लाभ लिया। शिविर सयोजक विश्वास सक्सेना एवं हॉस्पिटल स्टाफ सहयोगी नितिन खंडूरी, सबिया, इल्मा, शादाब तथा उपस्थित गण खालिद , ग्राम प्रधान नयकत अली, एडवोकेट सहजाद अली, जयूर वरिष्ठ समाज सेवी एवं शिविर आयोजक विश्वास सक्सेना ने कहा कि नूतन ओजस हॉस्पिटल  समाज की सेवा इसी तरीके से करते रहे और जनता को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभ देते रह । डा रागिनी अग्रवाल  ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए हम अपने समाज को स्वस्थ रखने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे ।जिससे कि हमारा  समाज स्वस्थ रहें हम आने वाले भविष्य में भी आज की तरीके से नए नए अविष्कार योजना के अंतर्गत कैंप आयोजित करते रहेंगे और लोगों को स्वास्थ्य का लाभ देते रहेंगे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...