अलवर वाले बाबा जी हरिद्वार में निकली शोभायात्रा

 श्री अलवर वाले बाबा जी के 112 वा जन्मोत्सव की शोभा यात्रा



हरिद्वार 18 दिसंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )हरिद्वार की प्रसिद्ध शोभायात्रा में से एक अलवर वाले बाबा की शोभायात्रा आज हरिद्वार में आयोजित की गई ।षचश्री श्री 1008 श्री पंडित राम गोपाल जी शर्मा श्री अलवर वाले बाबा जी (भूगोर वाले) बाबाजी के 112 वा जन्मोत्सव के उपलक्ष में गद्दी नशीन महाराज श्री पंडित हर प्रसाद शर्मा जी (झावल) के तत्वाधान में जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा हर की पैड़ी से गोपाल भवन निरंजनी अखाड़ा रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर तक बड़े हर्षोल्लास के साथ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी भक्तों अनुयायियों के द्वारा निकाली गई. 

प्रातः 8:00 बजे पतित पावनी मां गंगा के तट पर गद्दी नशीन महाराज श्री पंडित हर प्रसाद शर्मा जी श्री अलवर वाले बाबा जी के द्वारा मां गंगा का पूजन किया गया उसके पश्चात बड़े हर्षोल्लास के साथ अनेक बैंड बाजे भव्य झांकियों के साथ रथ पर सवार होकर बड़े बाबा का पूजन अर्चन करते हुए सभी भक्तजन अनुयाई गण अपर रोड होते हुए बाल्मीकि चौक से शिव मूर्ति चौक, जस्सा राम रोड से गोपाल भवन, निरंजनी अखाड़ा रोड स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे. श्री हनुमान मंदिर, गोपाल भवन पर आरती के साथ बड़े बाबा की मूर्ति को श्री हनुमान मंदिर में प्रतिस्थापित किया गया. इस जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा में पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल आदि प्रदेशों के भक्त बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए सभी भक्तजनों ने कोरोनावायरस संबंधी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...