राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्साह के साथ मनायेगा सावित्री बाई फूले का जन्मोत्सव

रूडकी  27 दिसम्बर (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  हमारे सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार, उत्तराखंड की ओर से विधानसभा रूड़की में एक महत्वपूर्ण बैठक को जिला उपाध्यक्ष भाई अनूप सैनी जी के निवास पर किया गया।जिसमें बहुत से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री अनूप सैनी जी के द्वारा निर्धारित गई।संगठन की ओर जिलाध्यक्ष अरुण सैनी जी, जिला महासचिव रजनीश सैनी जी ,श्री राजीव सैनी जी(जिला महासचिव),जिला उपाध्यक्ष आदेश सैनी जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री संजय सैनी जी,विधानसभा लक्सर विशेष आमंत्रित सदस्य मा०अरुण सैनी जी एवं श्री सचिन सैनी जी (विधानसभा रूड़की संयोजक )सहित कुछ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी के समक्ष प्रस्तुत कर आगामी कार्यक्रम 3 जनवरी में माता सावित्री बाई फुले के जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाने एवं समाज को एकजुट करने के लिए आव्हान करते हुए वचन दिया।इसके साथ संगठन के सदस्यता अभियान को सभी विधानसभा ओ में संचालित कर महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने के साथ साथ युवाओं में ऊर्जा का संचार कर संगठन को मजबूती प्रदान करेगें। बैठक सार्थक रही एवं संगठन में नई ऊर्जा का संचार भरने का कार्य किया। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...