*यूथ पावर इज़ बूथ पावर*
हरिद्वार 30 दिसम्बर( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
एस0एम0ंजे0एन0 काॅलेज , हरिद्वार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप)के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं , शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई0एल0सी0 के तत्वावधान में यूथ् पावर इज बूथ पावर कार्यक्रम काआयेाजन हुआ। कार्यक्रम में सशक्त लोकतंत्र की स्थापना हेतु यूथ् पावर इज बूथ पावर विषय को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयेाजित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को ई वी एम तथा वीपी पैट मशीन की संरचना एवं कार्य विधि को विस्तार से समझाया गया तथा वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया.
डॉ सुनील कुमार बत्रा प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को बताया कि वोट डालने के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची यह बता देती है कि डाला गया वोट किस कैंडिडेट को गया है. अब हर ईवीएम के साथ एक वीवीपैट मशीन भी लगाई जा रही है.
क्या है वीवीपैट मशीन
वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल या वीवीपैट इस बात की पुष्टि करता है कि एक मतदाता के रूप में आपने जिस उम्मीदवार को वोट किया है वह उसी को गया है.
No comments:
Post a Comment