भाजपा ज्वालापुर रानीपुर मंडल ने दी विपिन रावत को श्रद्धांजलि


 . हरिद्वार /ज्वालापुर 9 दिसंबर (सौरभ ठाकुर संवाददाता गोविंद कृपा( भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल ज्वालापुर उत्तर पूर्व एवं मंडल रानीपुर चौक बाजार ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी  उनकी पत्नी एवं सैन्य अधिकारियों को  श्रद्धांजलि दी ।भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह एवं विपिन सैनी संयोजन में दिवंगत सीडीएस जर्नल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने सीडीएस विपिन रावत और अन्य सैन्य कर्मियों अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की , मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दे ने शोक सभा में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत एवं अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना मैं अचानक सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का जाना देश के लिए अपूर्ण क्षति है l उन्हे सदैव उनकी बहादुरी और देशभक्ति के लिए याद किया जाता रहेगा ।उन्होंने विषम परिस्थितियों में सेना का नेतृत्व किया और भारत का मान बढ़ाया शोक सभा में ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...