भगवानपुर के बीडी इंटर कॉलेज में गुरूवार को मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव




 भगवानपुर 8 दिसंबर( कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद  कृपा भगवानपुर) भारत सरकार के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देहरादून द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम पूर्व प्रचार अभियान के अंतर्गत स्थानीय युवाओं में भगवानपुर बी डी इंटर  कॉलेज के प्रांगण में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ।स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर के क्रिकेट मैच में भाग लिया । प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस न्याल ने बताया कि जनपद हरिद्वार के विभिन्न विकास खंडों में आजादी का अमृत महोत्सव विभिन्न स्कूलों में मनाया जा रहा है, इसी श्रंखला में भगवानपुर विकासखंड के बी डी इंटर कॉलेज में कल गुरुवार को स्कूली बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अमृत महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में देश भक्ति ,अपने देश की आजादी के प्रति भावनात्मक लगाव, अपने शहीदों बलिदानीयो, स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में जानकारी प्राप्त करना और वर्तमान सरकार द्वारा देश में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त करना है साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं में बौद्धिक क्षमता का विकास करना भी है उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...