सक्षम ने विशेष सहयोग के लिए शांतिकुंज के प्रति किया आभार ज्ञापित

 सक्षम उत्तराखंड ने  शांतिकुंज को नेत्र कुंभ में सहयोग प्रदान करने के लिए किया सम्मानित

 हरिद्वार4 दिसंबर (संजय वर्मा) सक्षम ने नेत्र कुंभ 2021 मैं विशेष सहयोग प्रदान करने वाली संस्थाओ दिव्य प्रेम सेवा मिशन हंस आई केयर स्वामी विवेकानंद हेल्थ फाउंडेशन एम्स ऋषिकेश सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया इस श्रृंखल में शांतिकुंज को उत्तराखंड सक्षम के अध्ययक्ष   ललित पंत,  जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचकर वहां के  प्रति कुलपति चिन्मय पांडे जी को सम्मानित किया और




संस्था के प्रतिआभार ज्ञापित किया।यँहा यह बताते चलें कि कुंभ 2021 मे  सक्षम ने नेत्र कुंभ का आयोजन किया था। जिसमें कुंभ मेले के दौरान आए हुए श्रद्धालुओं स्थानीय लोगों साधु-संतों के नेत्रों की जांच के लिए पूरे कुंभ मेला क्षेत्र मे आठ  सेंटर स्थापित किए गए थे। जिसमेंशांतिकुंज में सबसे बड़ा सेंटर लगा थाऔर शांति को इसके लिए सम्मानप्रदान किया गया। शांतिकुंज के अधिष्ठाता  डॉ प्रणव पंड्या ,देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह   देखकर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...