गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के चिकित्सकों ने बच्चों को पिलाया स्वर्णप्राश



 हरिद्वार 22 दिसंबर वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार गुरू कुल आयुर्वेदिक कॉलेज के द्वारा जमालपुर कला के सामुदायिक विकास केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  बच्चों को पिलाया गया स्वर्णप्राश साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया इस अवसर पर इस सेवा शिविर  के संयोजक डॉ जीपी गर्ग ने बताया कि यह एक आयुर्वेदिक  टॉनिक है  जो बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है  1 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के  बच्चों को विभिन्न विभागीय से बचाने के लिए उन्हें स्वर्णप्राश की ड्रॉप  दी गई इस कैंप डॉक्टर सोनिया स्वाति डॉक्टर जयपाल मेघा इत्यादि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाजसेवी प्रकाश चंद्र जोशी का रुड़की में हुआ सम्मान

* श्री सत्य साईं सेवा समिति रूड़की द्वारा सम्मानित*...  रूड़की  श्री सत्य साईं सेवा समिति रूड़की द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के नवनियुक्त प्रदेश...