💫 *पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और आचार्य बालकृष्ण जी की हुई भेंटवार्ता
*ऋषिकेश, 5 दिसम्बर।( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)
पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण जी परमार्थ निकेतन पधारे। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों और आचार्यों ने शंख ध्वनि से उनका दिव्य अभिनन्दन किया।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और आचार्य बालकृष्ण जी की दिव्य भेंटवार्ता हुई। दोनों महापुरूषों ने आयुर्वेद के पुनर्जागरण के विषय में चर्चा की। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि हिमालय ऑक्सीजन के साथ ही जड़ी-बूटियों का भी केन्द्र है। हिमालय की गोद में जड़ी - बूटियों का अपार भंड़ार है इससे उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है। हमें अब औषधि युक्त पौधों के रोपण पर जोर देना होगा ताकि स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के साथ ही आयुर्वेद का भी पुनर्जागरण किया जा सकें।
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिससे न केवल बीमारियों का इलाज संभव है बल्कि इसके माध्यम से एक स्वस्थ जीवन शैली भी विकसित की जा सकती है।
आयुर्वेद मानव शरीर में वात, पित्त और कफ का संतुलन ही नहीं करता बल्कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के साथ मानव के सामाजिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक पहलुओं को भी समग्रता प्रदान करता है ताकि जीवन स्वस्थ और खुशहाल हो सके।
आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि आयुर्वेद की आधुनिक बीमारियों के इलाज में भी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है क्योंकि आयुर्वेद प्राचीन भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के साथ ही ‘जीवन का समग्र विज्ञान’ भी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर आयुर्वेद को आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ जोड़ने का प्रयास करना होगा।
पूज्य स्वामी जी ने आचार्य बालकृष्ण जी को दिव्य गुणों से युक्त तुलसी का पौधा भेंट किया।
No comments:
Post a Comment