मंगलौर विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार का बढ़ा कद

 सफल ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन के बाद मंगलोर विधानसभा में बढा  डॉक्टर प्रदीप कुमार का कद भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें जिले के पदाधिकारियों को विभिन्न विधानसभाओं में दायित्व सौपे  गए हैं। रुड़की में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह पाल ,लक्सर में राज सिंह कश्यप, रानीपुर विधानसभा में सम्मेलन की कमान स्वयं विधायक आदेश चौहान ,ज्वालापुर विधानसभा में सुरेश राठौर ने संभाली हुई  थी और मंगलोर विधानसभा में जिले के महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार को यह दायित्व सौंपा गया था जिसे निभाने में वे सफल रहे संख्या की दृष्टि से यह सम्मेलन ग्रामीण मंडल में होने के बावजूद भी सफल रहा। जिसकी प्रशंसा सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत ने की उन्होंने सम्मेलन के सूत्रधार डॉ प्रदीप कुमार और ओबीसी मोर्चा की मंगलौर टीम की हौसला अफजाई करी और उन्हें सफल आयोजन के लिए बधाई दी यहां यह बताते चलें कि मंगलोर विधानसभा एक हारी हुई विधानसभा है जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल क्षीण रहता है और उस पर भाजपाइयों की आपसी खींचतान विधानसभा मैं भाजपा को और कमजोर बनाती है ।ऐसी विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ने सफल सम्मेलन आयोजित करवा कर अपनी संगठन शक्ति का परिचय दिया है। जिससे प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी भी गदगद दिखाई दिए ।जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी और इस आयोजन के चलते मंगलोर विधानसभा में सकारात्मक बयार बहने लगी है जिससे संगठन की नजर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार का कद और भाजपा की ओबीसी समाज पर पकड़ भी मजबूत हुई है ।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...