मंगलोर विधानसभा में बह रही है बदलाव की बयार
मंगलौर 7 दिसंबर (आशीष सैनी संवादाता गोविंद कृपा मंगलोर) विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और इस बार मंगलौर विधानसभा मैं बदलाव की बायार बह रही है ।यह हम नहीं कह रहे वहां पर भाजपा के छात्रपऔर कार्यकर्ता कह रहे हैं ।आज मंगलौर ग्रामीण मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान से बात करने पर पता चला कि इस बार मंगलौर की जनता बदलाव के मूड में है ।भाजपा के विधायक पद के लिए प्रत्याशी कोई भी रहे लेकिन इस बार मंगलोर की जनता भाजपा को ही अपना वोट देगी और लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म करेगी भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कनक सिंह पवार ने दावा करते कहा कि इस बार निश्चित रूप से भाजपा की कार्य योजना सफल रहेगी। जिस प्रकार भाजपा तैयारी कर रही है उससे यह लगता है कि भाजपा का प्रत्याशी चुनाव जीतेगा । भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा और भाजपा अनुसूचित मोर्चा के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष से बात करने पर यह लगा कि भाजपा इस बार लामबंद होकर अपने कार्यों की ना हो अंजाम देने के मूड में है और उनकी तैयारी को देखा लगता है की विपक्षी पार्टियां हार का मुंह देखेगी वैसे आपको यह बताते चलें कि मंगलोर विधानसभा मैं पिछली 4 योजनाओं से भाजपा को शिकस्त मिल रही है भाजपा के अंदर खाने गुटबाजी के कारण वहां पर भाजपा का प्रत्याशी हार जाता है लेकिन इस बार जिस प्रकार के दावे भाजपा के नेता जनता कर रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि भाजपा इस बार चुनाव बैतरणी को अवश्य पार करेगी अब यह तो वक्त ही बताएगा कि मंगलौर की राजनीति किस करवट बैठती है भाजपा के भीतरघातियों से पार्टी कैसे निबटती है यह इस पर निर्भर करता है ।वैसे यहां के कार्यकर्ताओं जनता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करने पर यह लगा कि इस बार भाजपा को मंगलौर विधानसभा में जीत अवश्य मिलेग।
No comments:
Post a Comment