सुबोध के बसपा में जाते ही बिखर गया भाजपा का कुनबा




 सुबोध राकेश के बसपा में जाते ही बिखर गया भाजपा का कुनबा 


विजय संकल्प यात्रा में स्वागत करने के लिए ढूंढने पडे लोग 


भगवानपुर 21 दिसंबर( कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर ) भगवानपुर के कद्दावर नेता सुबोध राकेश बसपा में क्या गए भगवानपुर में भाजपा का कुनबा ही बिखर गया नए-नए आए भाजपा के कर्णधार और सुबोध राकेश को भाजपा छोड़ने के लिए मजबूर करने वाले भगवानपुर के बड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ,नेता विजय संकल्प यात्रा में भीड़ जुटाने में असफल रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विजय संकल्प यात्रा में शामिल नेताओं को माला पहनाने के लिए उनके साथ चल रहे काफिले के लोगों को ही अपनी गाड़ीयो से उतर कर आना पडा देखने वाली स्थिति तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की रही जिन्हें अपनी गाड़ी से उतरने में भी भीड़ ना होने के कारण संकोच करते देखा और वह बिना गाड़ी से उतरे ही आगे चले गए । सुबोध राकेश जो भगवानपुर में भाजपा की जान  हुआ करते थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने बड़े बड़े कार्यक्रम कराएं उनके जाते ही उन्हें भाजपा से रुखसत करने में अहम भूमिका निभाने वाले नेता कहीं दिखाई नहीं दिए ना ही वह अपने दम पर विजय संकल्प यात्रा का स्वागत ही कर पाए इससे ऐसा लगता है कि आने वाले चुनाव में भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह जाएगी। यह तो वक्त ही बताएगा आने वाले समय में क्या होगा लेकिन भाजपा ने भगवानपुर में सुबोध राकेश के रूप में एक कद्दावर नेता खो दिया है जिसका खामियाजा भाजपा को 2022 के चुनाव में देखने को मिलेगा वही विजय संकल्प यात्रा में भाजपा की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची के आने से चर्चाओं का बाजार गर्म है कहीं सुबोध राकेश को भाजपा से बाहर का रास्ता दिखा वालों को टिकट के रूप में  मायूसी हाथ ना आए। उन्होंने बड़ी उम्मीद से कि उनके आका टिकट उन्हें दिलवा देंगे सुबोध के रास्ते में कांटे बौए   कांटे बौने वालों के साथ   ऐसा ना हो कही टिकट साध्वी प्राची लेकरउनके अरमानों पर पानी फेर  दे ।वैसे भगवानपुर में  ऐसा होता आ रहा है  पहले भी ज्वालापुर से सुरेश राठौर  भगवानपुर के नेताओं के अरमानों पर पानी फेर चुके हैं  कहीं इस बार भी  सुबोध के बसपा में जाने के बाद साध्वी प्राची या कोई और  टिकट लेकर चुनाव  लड़े।


  यह तो वक्त ही बताएगा  कि भगवानपुर में  सुबोध के बाद  भाजपा की नैया  कौन पार करेगा?

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...