मंगलौर विधानसभा के ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर तीरथ सिंह रावत हुए गद -गद

 मंगलौर विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा सर्व समाज सम्मेलन रहा सफल





 मंगलौर /नारसन 29 दिसंबर उत्तराखंड भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी अगुवाई में जनपद हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं में भाजपा ओबीसी मोर्चा सर्व समाज सम्मेलन किए जा रहे हैं । मंगलौर विधानसभा में यह सम्मेलन ग्राम मोहम्मदपुर गुरुकुल नारसन के शिव मंदिर प्रांगण में  सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में  पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत रहे ।सम्मेलन के संयोजक संजय धारीवाल ,मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान ,अंकित कपूर ,कनक सिंह पवार, अंकुर सिंह,अरुण चौधरी ,विनोद सैनी मीडिया प्रभारी  संजय वर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि भाजपा ने केंद्र और राज्यों में  पिछड़े समाज को मजबूती दी है वही मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में 27 मंत्री बनाकर ओबीसी समाज को सत्ता में भागीदारी दी है ।सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ओबीसी वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है ।भाजपा पिछड़ों को केवल वोट बैंक नहीं समझती और ना ही कांग्रेस की तरह रैली में केवल भीड़ का हिस्सा मानती है ।भाजपा पिछड़ों को उनका सम्मान और हक दे रही है और उन्हें सत्ता में बराबर की भागीदारी भी दे रही है सम्मेलन मे हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुभाष कत्याल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह पाल, मंगलौर से भाजपा के प्रत्याशी रहे ऋषि पाल बालियान ,जिला महामंत्रीडॉ प्रदीप कुमार, जिला मंत्री योगेश चौधरी आदि ने भी विचार प्रकट किए। ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन में सकौती, अकबरपुर ढाढेकी, मुंडलाना, मंगलौर नगर मंडल, बूढ़पुर , टिकोला, लिब्बरहेरी ,हर जोली ,नसीरपुर आदि गांवों से सैकड़ों  की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...