अचीवर्स होम्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया आजादी का महोत्सव

 "अचीवर्स में नजर आए इंद्रधनुष के रंग "

हरिद्वार 30 दिसंबर



आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने हेतु हरिद्वार में अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार के द्वारा इंद्रधनुष कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरिद्वार क्षेत्र के आठ विख्यात विद्यालयों से युवा कलाकारों ने प्रतिभाग किया| प्रतियोगिता का विषय कक्षा 5 के लिए 'सही पोषण देश रोशन'

 कक्षा 6 के लिए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत ' कक्षा 7 के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' कक्षा 8 के लिए 'मेरे सपनों का भारत' निर्धारित किया गया| डी .ए .वी. सेंचुरी पब्लिक स्कूल से अध्यापक एस. के . कश्यप के नेतृत्व में राघव आरना ,दृष्टि, रिया, वैष्णवी, जानवी, प्रगति ,आध्या ने प्रतिभाग किया | डी .पी.एस. रानीपुर हरिद्वार से अध्यापिका सरिता शर्मा के नेतृत्व में काव्या, अनिका ,अदिति ,काव्या, रायना,  अनन्या ,आध्या, गरिमा ने प्रतिभाग किया। बी .एम .डी 

ए. वी .पब्लिक स्कूल से  अध्यापिका  रुचि नौटियाल  के नेतृत्व में स्कूल से सिमरन, अनन्या ,इशिका ,हंसिका ,रिद्धिमा, नंदिनी ,अनन्या, रोशनी ने प्रतिभाग किया | सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेअध्यापक श्री सुबोध कुमार जी के नेतृत्व में देव सिंह, ऋषि पवार ने प्रतिभाग किया।  एस .एम. पब्लिक स्कूल से  अध्यापिका  इंदू राजपूत के नेतृत्व में  सानवी, अनामिका, निर्भय , सूर्यांश, उन्नति ,सिमरन ,अंशिका ,वैष्णवी ने प्रतिभाग किया। ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल से अध्यापिका राखी पवार के नेतृत्व में शगुन, आकाश, नंदिनी ,रणवीर, अनुष्का, अक्षरा श्रीयांशी , यश मिश्रा ने प्रतिभाग किया । विजडम ग्लोबल स्कूल से अध्यापिका दीपा राजपूत के नेतृत्व में सांची ,भाविका, चार्वी  काव्या, अभिप्रिय,  प्रियांशु ने प्रतिभाग किया। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल से अध्यापिका मीनाक्षी थपलियाल  और सीमा भटनागर के नेतृत्व में खुशी ,ईशान, नविका,इशिका , कृतिका, शुभांकर, प्राची ,स्वस्ति दास ने प्रतिभाग किया |श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से अध्यापक विवेक कुला श्री  के नेतृत्व में आयुष, अंशिका, सौम्या, परीका, अनुराग ,कृष्णा , मोहित ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने भावों को चित्रकारी के माध्यम से व्यक्त किया और अपने सपनों के भारत को दर्शाया। प्रतियोगिता का आरंभ  विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती रमा आहलूवालिया निदेशक श्री सचिन आहलूवालिया और नितिन आहलूवालिया प्रधानाचार्य डॉ एस सरकार और और हमारे अतिथि गणों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके आरंभ किया। हमारे बीच विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य   श्री मनोज कपिल(डी .ए.वी पब्लिक स्कूल )श्री विजय गुप्ता (श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल )श्री संजय देवांगन (ग्लोबल पब्लिक स्कूल) श्रीमती लीना भाटिया (बी. एम. डी. ए .वी .) मिस्टर कुरियन एंथनी( ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल)  आदि उपस्थित रहे। उन्होने  बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा  आप आने वाले भविष्य के निर्माता है। उन्होंने बच्चों को कहा आप मोबाइल फोन का प्रयोग करें ना कि मोबाइल आपका प्रयोग करें समझाते हुए बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाने के लिए कहा|  और रंगों के महत्व को समझाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  डॉ एस.सरकार और निदेशक नितिन आहलूवालिया और सचिन आहलूवालिया जी ने अतिथि गणो को शॉल उडाकर और पुष्प देकर सम्मानित किया|सभी अध्यापकों को उपहार देकर उनका अभिनंदन किया | कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ .ए. सरकार जी ने संयोजक वाणी वर्मा, लोकेश सैनी, मंच संचालन के लिए अंशु त्यागी, पूजा शर्मा, सजावट के लिए सीमा नरूला और उनकी टीम, मीनाक्षी थपलियाल ,प्रियंका शर्मा ,सीमा भटनागर, पूजा गुप्ता, शोभा गोयल, जितेन्द्र कुमार, लव अरोड़ा ,अमर सैनी आदि  की सराहना की |कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों , अतिथि गण एवं शिक्षकों के लिए जलपान की व्यवस्था विद्यालय की ओर से की गई|

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...