देहरादून 13 दिसंबर सोनल माहेश्वरी के प्रयास से मिशन फाइट का आयोजन संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार व राजखत्री फाऊंडेशन के द्वारा पैसिफिक मॉल राजपुर रोड़ देहरादून में महिलाओं
doकी सुरक्षा के लिए निशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग " मिशन फाइट बैंक वॉक विदाउट फेयर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में लेफ्टीनेंट कर्नल श्री रोहित मिश्रा के द्वारा लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए की किस प्रकार से महिलाएं अपनी रक्षा कर सकती है। इस सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किशनपुर देहरादून, पैसिफिक मॉल में शॉपिंग करने आयी महिलाओं/लड़कियों ने ट्रेनिंग ली और अप्रिय घटनाओं के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में जाना। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार ने संस्था के द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। श्री जितेन्द्र कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए निशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग " मिशन फाइट बैंक वॉक विदाउट फेयर" जैसे कार्यक्रमों की आवश्यकता को समझते हुए बताया । सोनल माहेश्वरी ने समाज में प्रतिदिन महिलाओं के साथ हुई अप्रिय घटनाओं के बारे सुनने को मिलता है । महिलाएं इस प्रकार की ट्रेनिंग लेकर अपनी रक्षा स्वयं कर सकती है ओर इन घटनाओं को अंजाम देने वालो को मुंह तोड़ जवाब दे सकती है। कार्यक्रम का संचालन रेड एफ एम की आर जे आकृति थापा ने किया, तथा कार्यक्रम के आयोजन में बीएलएसएस से सोनल माहेश्वरी , नेहा,आदित्य,नैना,रश्मि,दिव्या का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सरकारी स्कूल के बच्चो ने बहुत ही अच्छा कार्य मिशन फाइट के अंतर्गत किया।जिसमे संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान के द्वारा स्कूल के बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment