20 जनवरी को जारी होगी भाजपा की पहली लिस्ट

 20 जनवरी तकभाजपा करेगी अपने प्रत्याशियों की घोषणा:- मदन कौशिक

देहरादून15 जनवरी (देहरादून से संजय वर्मा की रिपोर्ट) उत्तराखंड में प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख 21 से 28 जनवरी के बीच  निश्चित की गई है लेकिन अभी तक भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की कोई घोषणा नहीं की है जबकि आप और कांग्रेस घोषणा कर चुकी है बसपा ने पहले ही घोषणा कर दी है ।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने



बताया कि रायशुमारी के बाद 20 जनवरी को भाजपा अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी ।जिसमें प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों की स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी ।उन्होंने बताया  कि शुक्रवार को कोर कमेटी की मीटिंग के बाद विचार विमर्श के लिए  दिल्ली के लिए एक टीम रवाना होगी। जो राष्ट्रीय नेतृत्व से परिचर्चा कर उत्तराखंड में भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। उन्होंने बताया कि सीटिंग विधायकों के टिकट कटने की संभावना ना के बराबर है और भाजपा जल्दी ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर जनता के बीच मैदान में जाएगी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से प्रश्न करने पर की कुछ प्रत्याशी और  मंत्री किसी और स्थान से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो कोई अपनी पत्नी ,पुत्र वधू या पुत्र को टिकट दिलाना चाहते हैं ऐसीस्थिति  से भाजपा कैसे निकलेगी। इस पर मदन कौशिक ने कहा कि यह सब हाईकमान का विषय है उससे चर्चा करने के बाद ही कोई जवाब दिया जा सकता है लेकिन इस वक्त पहला मुद्दा प्रत्याशी की घोषणा करना है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...