सक्षम सविता प्रकोष्ठ 30 जनवरी से 15 फरवरी तक मनाएगा कुष्ठ निवारण जागरूकता पकवाड़ा

 🚩 *सक्षम कुष्ठ (लेपरेसी) पखवाड़ा 30 जनवरी से 15 फरवरी तक* 🚩

हरिद्वार 29 जनवरी (


संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख हरिद्वार सक्षम )सक्षम सविता प्रकोष्ठ  (कुष्ठ बाधित) प्रान्त प्रमुख उत्तराखंड ने बताया कि 30 जनवरी से 15 फरवरी तक कुष्ठ(लेपरेसी) जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाएगा।उत्तराखंड के सभी जिला सविता प्रकोष्ठ प्रमुखों से अपने जिलों में पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध है।जिसके तहत कुष्ठ आश्रमों में जा के दवाई ,फल, कपड़े, कम्बल आदि वितरित करने के साथ ही कुष्ठ बाधिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों,संस्थाओं व इस क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सकों को  सम्मानित करने का भी अनुरोध है। इसी संदर्भ में प्रान्तीय स्तर का एक कार्यक्रम  मोतीनगर, हल्द्वानी में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से आरम्भ होगा।जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राम मिश्रा जी,सक्षम के प्रान्तीय संरक्षक डाॅ ललित मोहन उप्रेती जी,  प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी सहित सभी सम्मानित प्रान्तीय पदाधिकारियों व जिले के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम को बृहद बनाये जाने हेतु शीघ्र ही एक कार्यक्रम संयोजक मण्डल भी बनाया जाएगा।जिस तरह पूरे देश में अखिल भारतीय सविता प्रकोष्ठ प्रमुख आदरणीय श्री शिव राम जी ने एक अभियान छेड़ा हुआ है,सेवा के इस अभियान को बल देने के लिए उत्तराखंड प्रान्त में भी पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने सक्षम के समस्त पदाधिकारियों से कुष्ठ निवारण पखवाड़े को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का आह्वान किया ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...