मंगलोर विधानसभा में फर्जी 8000 वोट बिगड़ेंगे कयी जीतने वालों का गणित

 मंगलोर विधानसभा में 8000 फर्जी वोट कहीं बिगाड़ ना दें भाजपा का गणित

( संजय सैनी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)

 पिछले 20 साल से मंगलौर विधानसभा पर काबिज हाजी और काजी की जुगलबंदी ने इस पूरी विधानसभा में एक समुदाय विशेष के 8000 फर्जी वोट बनवा दिए हैं जिनकी चर्चा अक्सर विभिन्न राजनीतिक दल अपनी बैठकों में करते हैं लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस और नहीं गया है ।इन फर्जी वोटों से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को होगा। इन फर्जी वोटो को बनाने वाले भी एक समुदाय विशेष से संबंध रखने वाले बीएलओ, आशा ,आंगनवाड़ी ,कार्यकर्ता ही हैं। जिन्होंने नगर और ग्रामीण मंडल में रहने वाले लोगों की दो दो जगह पर वोट बना रखी है ।अब इन वोटों को कटवाने के लिए भाजपा ,आप,आरएलडी, जैसे राजनीतिक दल क्या करते हैं।यह तो उन पर निर्भर करता है वैसे मंगलौर विधानसभा का परिसीमन ही ऐसा हुआ है कि जिससे हाजी और काजी को लाभ मिले हिंदू बाहुल्य कई ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें झबरेड़ा विधानसभा में मिलाकर रखा गया है जो एक साजिश का हिस्सा है लेकिन आपस में लड़ने वाले भाजपा के बड़े नेताओं ने कभी कोशिश ही नहीं की इस विधानसभा को जीता जाए वहां पर मदन कौशिक गुट ,निशंक गुट हमेशा एक दूसरे को हराने की फिराक में रहते हैं नतीजा यह होता है कि वहां पर ना तो निशंक हारते हैं ना ही मदन कौशिक हारते हैं हारती है तो भाजपा उसी का कारण है पिछले 4 चुनाव से वहां पर भाजपा लगातार हार का मुंह देख रही है और इस बार भी हालत कुछ अच्छी नहीं 15 लोग टिकट के दावेदार हैं जिस किसी भी एक को टिकट मिलेगा बाकी 14 उसको हराने के तैयार बैठे हैं अब यह है तो वक्त ही बताएगा की मंगलोर विधानसभा में कमल खिलेगा या नहीं लेकिन यह फर्जी 8000 वोट भाजपा का गणित जरूर बिगाड़ देंगे जिन्हें इस बार जीतने की पूरी उम्मीद है समय रहते भाजपा और मंगलौर में उसके नेताओं को इस और ध्यान देना चाहिए क्योंकि पिछले 20 वर्ष से भाजपा को यहां हार का मुंह देखना पड़ रहा है लेकिन जिस प्रकार इस बार भाजपा मंगलोर विधानसभा में सक्रिय दिखाई दे रही है उसे देखते हुए यह 8000 फर्जी वोट भाजपा का गणित जरूर बिगाड़ देंगे 


उसमें कोई दो राय नहीं है

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...