हरिद्वार में पत्रकारिता की आड़ में एक न्यूज़ चैनल से जुड़ा पत्रकार कर रहा था अवैध काम
देहरा दून एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई ।
हरिद्वार 16 जनवरी (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) सर्दी के मौसम औ3 चुनावी माहौल में देहरादून एसटीएफ ने छापेमारी कर 4 करोड़ 47 लाख के पुराने नोटों के साथ जगजीतपुर निवासी रूपेश वालिया 1 न्यूज़ चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार कर माहौल में गर्मी पैदा कर दी है । यह पत्रकार खनन , भू माफियाओं और अवैध काम करने वालों का पुराना सहयोगी रहा है ।इसके साथ छह अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है
।देहरादून एसटीएफ इस मामले में आगे की जांच जारी रखे हुए हैं उम्मीद है कुछ और सूत्र हाथ लगेंगे और इस मामले में और कुछ गिरफ्तारियां होंगी एसटीएफ को इस मामले में यह भी जांच करनी चाहिए कि आखिर बाहर से आकर इतनी अकूत संपत्ति कैसे बनाई जा रही इस मामले में और कौन-कौन शामिल है पकड़े गए मुख्य अभियुक्तों में
1 - रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 46 वर्ष
2 - राजन पुत्र प्रीतम लाल शास्त्री निवासी स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
3- सोमपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल निवासी रेलवे स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 57 वर्ष
4- यशवीर सिंह सन ऑफ राम सिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून उम्र 39 वर्ष
5- अरविंद वर्मा पुत्र स्वर्गीय दया चंद वर्मा निवासी काला कुआं थाना कोतवाली सिटी अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 61 वर्ष
6- विकास गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री त्रिलोकी नाथ निवासी नेपाली फार्म 20 फुट रोड थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 58 वर्ष
7 - आबिद पुत्र अजीज अहमद निवासी सैदपुर इमा थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष शामिल है हर जांच जारी है अब देखना यह है कि और कौन से नाम निकल कर आते हैं वैसे उम्मीद यह है कि रूपेश वालिया के साथ कुछ भूमाफिया संत जनों और खनन माफियाओं के नाम भी निकल कर खाएंगे।
No comments:
Post a Comment