किसको मिलेगा अब टिकट

 भाजपा में रायशुमारी के बाद दिल्ली की दौड़ हुई शुरू 

हरिद्वार 13 जनवरी( लाइव टीवी समाचार के लिए जनपद हरिद्वार से संजय वर्मा की विशेष रिपोर्ट)




भाजपा में 2022 की जंग में दावेदारों की पहचान करने और उन्हें लेकर रायशुमारी का दौर करीब-करीब खत्म हो चुका है अब दावेदारों ने अपने लिए लॉबिंग के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के बड़े नेताओं का आशीर्वाद पाने को दिल्ली दौड शुरू कर दी है या उसकी तैयारी में है ।पैनल में वरीता क्रम में  अपना नाम पक्का करने के लिए टिकट मांगने वालों ने संघ के पदाधिकारियों के चक्कर काटने शुरू कर दिए है, कुछ ने दिल्ली की दौड़ शुरू कर दी है जनपद हरिद्वार में स्थिति ज्यादा विकट है जहां पर11 विधान सभाऐ प्रदेश की राजनीति को दिशा देती है इनमें तीन विधानसभा  कलियर, भगवानपुर,मंगलौर सी श्रेणी  की सीटें हैं । जिन पर भाजपा जीत नहीं पाती है ,उन सीटों पर भी टिकट मांगने वालों की लाइन लगी पड़ी है ऐसे में कुछ सीटों पर भाजपा के काबिज  विधायकों  के टिकट कटने की चर्चाएं जोरों पर है । जिससे टिकट मांगने वालों की संख्या और बढ़ गई है ।इनमें सबसे ज्यादा टिकट कटने की संभावना झबरेडा  विधानसभा से अपने विवादित बयानों के कारण देश राज कर्णवाल ,लक्सर विधानसभा से संजय गुप्ता,ज्वालापुर विधानसभा से सुरेश राठोर की है ।जिनकी स्थिति विगत 5 वर्षों में अच्छी नहीं रही है ।ऐसे में जनपद हरिद्वार द्वार में टिकट मांगने वालों की संख्या बढ़ गई है बुरा हाल तो उन 3 सीटों पर है जहां से भाजपा कभी जीत ही नहीं है वहां भी लाइन लगी पड़ी है मंगलोर विधानसभा सीट से 9 लोग लाइन में है जिनमें हारे हुए प्रत्याशी ऋषि पाल बालियान ,मंडी समिति की चेयरमैन डॉ मधु ,डॉ प्रदीप कुमार ,अभी-अभी कांग्रेस से भाजपा में आए सुशील राठी, दिनेश पवार आदि शामिल है ,यही हाल लक्सर ,खानपुर सीट का भी है जहां पर उम्मीदवार बनने की होड़ में भाजपा के नेता लगे हुए हैं। जनपद हरिद्वार में एकमात्र सीट हरिद्वार ग्रामीण है जहां से भाजपा के विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरा नंद के सामने एक भी  भाजपा नेता ने दावेदारी पेश नहीं की है जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार सीट से 4 बार के विधायक मदन कौशिक के सामने उन्हीं की विधानसभा में से 8  लोग टिकट का दावा कर रहे हैं जिनमें हरिद्वार के प्रथम मेयर रहे मनोज गर्ग का नाम सबसे ऊपर है  एक नाम  भाजपा के पूर्व  विधायक जगदीश मुनि के शिष्य  राम मुनि का भी आया है अब आने वाला वाला समय बताएगा की जनपद हरिद्वार की 11 सीटों का भविष्य क्या होगा  तीन सी श्रेणी की सीटों में से क्या भाजपा  कोई सीट जीत पाएगी  या  वही ढाक के तीन पात वाला हिसाब बना रहेगा फिलहाल तो टिकट चाहने वालों ने  दिल्ली की दौड़ लगानी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर एस एस ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

 * आरएसएस स्वयंसेवको ने गंगा से निकला 25 टन कचरा*  हरिद्वार 20अक्टूबर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के मध्य हरिद्वार मण्डल द्वारा आज...