महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट ने संत जनों को वितरित किए गर्म वस्त्र
हरिद्वार 2 जनवरी( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार की प्रतिष्ठित संस्था महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट मुखिया गली भूपतवाला ने इस शीतकाल में सेवा प्रकल्प के अंतर्गत संत जनों को गर्म वस्त्र वितरित किए। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट आश्रम के प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि विगत 12 वर्षों से ट्रस्ट के द्वारा सेवा कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष शीतकाल में ट्रस्ट के द्वारा संतो जनों को खुले में जीवन यापन करने वाले फक्कड़ो को स्वेटर जर्सी ,कंबल वितरित किए जाते हैं । आज इस वितरण समारोह में हमारे ट्रस्टी ओम प्रकाश गोयल, श्रीमती चंद्रकांता गोयल, आशु गर्ग ,पिंकी आदि ने ट्रस्ट की ओर से गर्म वस्त्र वितरित किए इस अवसर पर प्रीतम कुमार, अनीता मिश्रा, कपिंद्र, सत्यम ,ओमवती ,सुमन,
शेरू आदि ने सहयोग प्रदान किया रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 800 लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए।
1 comment:
जरूरत मंद मानव की सेवा , सबसे बड़ी सेवा हैं। ओ पी गोयल & फैमिली & others गॉड ब्लेस यू आल।
🙏🏻🙏🏻
एन के सिंगला, लुधियाना
Post a Comment