अद्भुत और दिव्य बन रहा है परम पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज का समाधि मंदिर
हरिद्वार 16 जनवरी( संजय वर्मा) भारत माता मंदिर के संस्थापक, निवृत्त शंकराचार्य ,पद्म भूषण से अलंकृत ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की समाधि मंदिर अद्भुत, दिव्य औरअद्वितीय साकार रूप ले रही हैं , उक्त जानकारी भारत माता मंदिर , समन्वय सेवा ट्रस्ट के मुख्य न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री ने देते हुए बताया, कि गुरुदेव के ब्रह्मलीन हो जाने के पश्चात उनकी स्मृति को स्थाई बनाए रखने के लिए उनके आभामय व्यक्तित्व के अनुसार ही समाधि स्थल और मंदिर धवल श्वेत रूप में निर्मित किया जा रहा है। गुरुदेव की कीर्ति जैसे चारों दिशाओं में थी उसी के अनुरूप उनकी समाधि कि आभा भी चतुर दिशा में फैले इसी के दृष्टिगत भव्य रुप से मंदिर और समाधि स्थल बनाया जा रहा है ।जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment