ऐसे हैं हमारे योगी जी

 सन्यासी की कोई जाति नही होती मित्रो वो सर्वसमाज के लिए कार्य करता है ,जो लोग योगी पर ठाकुरवाद का आरोप लगाते है वो ये देख ले आज भी योगी ने अपने परिवार या रिश्तेदारी में किसी को लाभ नही पहुँचाया -----------बालक रूप में... योगी-आदित्यनाथ का बड़ा प्रसिद्ध चित्र है... ज़रा फटी पैंट देखिये... अपने पैरों से छोटी किसी और की पहनी चप्पलें देखिये... बचपन की गरीबी और मुफलिसी देखिये.... यही बच्चा आगे चलकर Bsc में प्रथम श्रेणी में पास होता है, गणित और भौतिकी में विशेष योग्यता पाता है....  पिता की मृत्यु होती है,योगी आदित्यनाथ सन्यास की शपथ में बंधे थे, पिता के अंतिम दर्शन तक नहीं करते ! भाई ,भारतीय सेना में सैनिक हैं,कश्मीर मोर्चे पर तैनात हैं... कर्तव्यबोध , शपथ की प्रतिष्ठा में भाइयों से कभी सांकेतिक भेंट तक नहीं की !.... बहन और बहनोई... चाय की दुकान लगाते हैं... योगी भगवा पहनते हैं,बड़ा सस्ते और अक्सर बदरंग भी !... ज़मीन पर सोना... कोई AC... कूलर...हीटर नहीं... कड़कड़ाते जाड़े में सिर्फ एक मामूली चादर तन पर... नंगा सिर ! सुबह सुबह गौसेवा और पूजा !


  कोई और देश होता तो ऐसे राज्यसेवक पर गर्व करता... उस जमीन के चुम्बन करता, जिस पर इस योगी के चरण पड़े.... 

मोदी देश के लिए योगी यूपी के लिए है जरूरी

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...