फेरूपुर से कांग्रेसी नेता जगपाल सिंह सैनी ने थामा भाजपा का दामन

 कांग्रेसी नेता जग पाल सिंह सैनी हुए भाजपा में शामिल

 हरिद्वार 27 जनवरी (संजय वर्मा जिला  भाजपा चुनाव मीडिया प्रभारी हरिद्वार ) हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस की पहचान रहे शिक्षाविद फेरूपुर इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष जगपाल सिंह सैनी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया । पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने  जगपाल सिंह सैनी को उनके साथियों के साथ  भाजपा में शामिल किया। इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने जगपाल सिंह सैनी का स्वागत किया और उम्मीद जताते हुए कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सैनी समाज के क्षत्रप जगपाल सिंह सैनी के भाजपा के आने से इस पूरे क्षेत्र से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा ।उन्होंने गुरुजी के नाम से मशहूर जगपाल सिंह सैनी के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेशअध्यक्षश्यामवीर सिंह सैनी  , मंडल अध्यक्ष विकास गौतम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...