कुमाऊं संभाग में ऐतिहासिक रहा सक्षम का दिव्यांग सेवा शिविर

 🚩🚩🌹✌️ *सक्षम प्रान्त उत्तराखंड द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर रहा ऐतिहासिक* ✌️🌹🚩🚩


हल्द्वानी 3 जनवरी (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी )रविवार 





को *सक्षम उत्तराखंड* द्वारा दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन *नैब गौलापार* में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि *माननीय विधायक लाल कुआं क्षेत्र श्री नवीन दुमका जी ,सक्षम के प्रांतीय अध्यक्ष श्री ललित पंत जी, प्रांत उपाध्यक्ष श्री श्याम धानिक जी ,  प्रांतीय सह सचिव श्री भुवन गुणवंत जी, प्रांत प्रान्त संरक्षक श्री ललित मोहन उप्रेती जी , प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीपाल रावत जी , एडवोकेसी प्रमुख श्री वी के शर्मा जी ,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश कपिल जी सहित सक्षम नैनीताल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।* आज के इस शिविर में कुमाऊं मंडल के लगभग समस्त जिलों के करीब *200 से अधिक दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया*। इन सभी दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता अनुसार *व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, वैशाखी ,कान की मशीन, चश्मे , वाकिंग स्टिक ,रोलेटर ,टेट्रापोड, ट्राइपॉड ,डायरी प्लेयर, फोल्डिंग क्रेन, कैलीपर क्रंचेज इत्यादि* उपकरण ससम्मान प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे *आदरणीय विधायक* जी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार  लगातार दिव्यागों के हितों में अनेक सराहनीय कार्य कर रही है । विधायक जी ने *सक्षम को धन्यवाद* देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर संपूर्ण राज्य में लगाने के लिए प्रयास करेंगे तो राज्य सरकार उनका सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। *सक्षम की प्रशंसा* करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों ने कहा कि सक्षम वास्तव में अपने नाम को चरितार्थ करते हुए दिव्यांगों हितों के लिए हमेशा ही बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते आ रहा है । सक्षम के *प्रांतीय अध्यक्ष श्री ललित पंत जी* जीने ने उपस्थित सभी मुख्य *अतिथियों ,पदाधिकारियों एवं दायित्व धारियों* का आभार प्रकट करते हुए कहा कि *सक्षम उत्तराखंड* हमेशा ही दिव्यांगों के हितों के लिए कार्य करते आ रहा है । *श्री पंतजी* ने बताया कि सक्षम उत्तराखंड ने जिस प्रकार *कुमाऊं मंडल* का शिविर आज हल्द्वानी में आयोजित किया गया उसी तरह का *गढ़वाल मंडल* के दिव्यांगों को लाभ पहुंचाने हेतु *4 जनवरी को हरिद्वार* में भी एक विशाल शिविर लगाया जाएगा । इस अवसर पर *एलारा कैपिटल के सीईओ श्री राज भट्टजी* ने भी अपने उद्बोधन में *सक्षम की सराहना* करते हुए कहा कि वास्तव में इस प्रकार के आयोजन दिव्यांगों के हितों के लिए बहुत आवश्यक हैं जो सक्षम जैसी संस्था बखूबी करते आ रही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए *सक्षम प्रांत के संरक्षक एवं पूर्व निदेशक स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड सरकार श्री ललित मोहन उपरेती जी* ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया तथा सभी कार्यकर्ताओं को भविष्य में भी इस तरह के कैंप लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर *समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री वासुदेव आर्य जी* ने भी अपने उद्बोधन में सक्षम कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सक्षम के कार्यकर्ता  दिव्यांगों की पीड़ा को समझते हुए इस प्रकार के जो आयोजन करते रहते हैं वह वास्तव में *प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय* हैं ।आज के शिविर में *एनआईबीएच देहरादून* से आए हुए *विशेषज्ञों की 9 सदस्यीय टीम* ने सभी दिव्यांगों को सहयोग प्रदान करते हुए उनको उपकरण वितरण करने में काफी सहायता प्रदान की । *आज के इस कार्यक्रम का संचालन नैनीताल जिला इकाई के युवा प्रमुख श्री विपिन बहुगुणा एवं जिला सचिव श्रीमती लता पंत जोशी ने संयुक्त रूप से किया।* आज के इस विशाल दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर में  सक्षम जिला इकाई नैनीताल  के *अध्यक्ष श्री किशन उपाध्याय, महिला प्रमुख श्रीमती लता जोशी ,उपसचिव जया जोशी, नीरा  तिवारी ,कंचन सक्सेना, कुष्ट बाधित प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख श्रीमती जया भंडारी, अस्थि बाधित प्रकोष्ठ के प्रमुख अरुण कुमार जी, जिला प्रचार प्रमुख श्री कैलाश पंत, बबीता पंत, मदन जोशी ,निर्मला जोशी, डी के बल्यूटिया, भारत कुमार ,अनिल सक्सेना, यासीन भाई ,प्रसाद चंद्र भट्ट, राकेश जोशी ,सविता लाहौटी, श्रीमती कांता Nविनायक, ज्योति जी सहित कुमाऊं मंडल के के विभिन्न जिलों से आए हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता* उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...