महंत प्रेमदास ने शासन प्रशासन और नेताओं पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप


 खनन माफियाओं कर रहे है  किसानों का  बहुत नुकसान :- महंत प्रेमदास 

लक्सर 24 जनवरी (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर) बड़ा अखाड़ा उदासीन टांडा महतौली  के मुकामी  महंत प्रेमदास महाराज  ने टांडा महरौली ग्राम के आसपास खनन माफियाओं द्वारा किसानों के खेतों के आसपास  सडक, पुलिया को तोडने का आरोप लगाया है  जिस के कारण सर्दियों की बारिश में जलभराव के कारण गेहूं सरसों की फसल का नुकसान होने का आरोप शासन-प्रशासन पर लगाया है ।उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की मिलीभगत के कारण टांडा महतौली ग्राम में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है । ग्राम वासियों के विरोध के बावजूद गांव के पास ही स्टोन क्रेशर का भूमि पूजन भी हो चुका है जिसमें शासन प्रशासन और नेताओं की मिलीभगत सामने आ रही है महंत  प्रेम दास महाराज,  ने खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाले नेताओं और एसडीए,  शासन, प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि टांडा महतौली में खनन सामग्री  से भरे ट्रकों के कारण पुलिया टूट गई है। खेतो के आसपास पानी भरा हुआ है। जिससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है ।उन्होंने जिला अधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन खनन माफिया और उन को संरक्षण देने वाले लोगों के प्रति सख्त कार्रवाई करें और जिन किसानों का नुकसान हुआ है शासन-प्रशासन उसकी भरपाई करें साथ ही गांव के पास हो रहा खनन रुके और स्टोन क्रेशर ना लगे जो लगे हैं उन्हें गैरकानूनी खनन से रोका जाए।महंत प्रेमदास का टांडा महतौली के आसपास क्षेत्र के किसानों ने भी समर्थन किया है। किसानों ने डीएम को भेज आपत्ति पत्र में पहले भी  स्टोन क्रेशर ना लगने के लिए अपने हस्ताक्षर करें पत्र भेजे थे लेकिन शासन-प्रशासन अवैध खनन और गांव के पास ही लगने वाले स्टोन क्रेशर के मामले में चुप्पी साधे हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...