बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत प्रेमदास महाराज ने गरीबी को वितरित किए कम्ब
ल
लक्सर 16 जनवरी श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन टांडा महतौली के महंत प्रेमदास ने इस शीतकाल में विगत वर्षों की भांति सैकड़ों गरीब लोगों को कंबल वितरित किए । उन्होंने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की विगत 20 वर्षों से यह मुहिम चल रही है कि शीतकाल में कोई भी गरीब आदमी ठंड से ना मरे । उन्होंने इस मुहिम को शुरू करने वाले बड़ा अखाड़ा उदासीन राज घाट कनखल के कोठारी ब्रह्मलीन महंत राजेंद्र दास जी महाराज को स्मरण करते हुए कहा कि यह मुहिम 20 वर्ष पहले महंत राजेन्द्र दास जी महाराज ने शुरू की थी जो अब एक परंपरा बन गई ह। जनपद हरिद्वार के कनखल , फेरूपुर ,शाहपुर, बादशाह पुर, महतोली लक्सर सहित अखाड़ों मे प्रति वर्ष कंबल वितरित किए जाते हैं ।उसी परंपरा में इस वर्ष 400 लोगों को कंबल वितरित किये गये।
No comments:
Post a Comment