बसपा ने मोहम्मद यूनुस को खड़ा कर स्वामी यतिस्वरानंद की जीत का मार्ग किया प्रशस्त

 बीएसपी ने मुस्लिम प्रत्याशी मौ0 यूनस को खड़ा कर स्वामी यतिस्वरानंद की जीत का मार्ग किया प्रशस्त 

 (संजय वर्मा) 

जनपद हरिद्वार की हॉट सीट बनी हरिद्वार ग्रामीण  विधानसभा से जनता क्या इस बार फिर बड़े रिकॉर्ड से भाजपा प्रत्याशी को जीता कर सबको आश्चर्य में डालेगी ? विगत 2 चुनाव में भाजपा के विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरा नंद ने  जिस प्रकार  हर बार नया रिकॉर्ड बनाया है ,उसे देखकर तो यही लगता है कि इस बार भी स्वामी यतीश्वरा नंद  ग्रामीण विधानसभा से बड़ी जीत दर्ज कराऐगे ।  एक ओर इस सीट पर जँहा हरीश रावत ने अपनी बेटी अनुपमा  रावत को खड़ा कर हरिजन मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया है वही बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी खड़ा कर अंतिम समय में स्वामी यतीश्वरा नंद की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है लेकिन देखना यह होगा कि आप का प्रत्याशी जो जीत के दावे कर रहा है वह कितने वोट ले जा पाएगा। ऐसे ना हो कहीं वह अपनी जमानत भी ना बचा पाए क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में जिस प्रकार बसपा, कांग्रेस नेअपने उम्मीदवार खड़े किए हैं । उससे आप के प्रत्याशी को मायूसी ही मिलेगी । स्वामी यतीश्वरा नंद  ने अपनी राजनीतिक चतुराई दिखाते हुए कांग्रेस के दिग्गज और पुराने नेता मास्टर जगपाल सिंह सैनी को भाजपा में लाकर जहां सैनी समाज को अपने पक्ष में कर लिया है वही लालढांग क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रत्याशी का पलायन भी स्वामी यतिस्वरानंद के पक्ष में माहौल बना रहा है । लालढांग क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार गुरजीत सिंह लहरी की नाराजगी भाजपा को लाभ पहुंचाएगी क्योंकि वह भी कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार थे ।हरीश रावत ने अनुपमा को खड़ा कर अंदर खाने गुरजीत सिंह लहरी को भी नाराज कर दिया है ।भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि आपका प्रत्याशी नरेश शर्मा भी मुस्लिम और हरिजन वोटों के सहारे ही मैदान में खड़ा है लेकिन कांग्रेस ने अनूपमा  रावत और बीएसपी ने मुस्लिम प्रत्याशी खड़ा कर जो व्यूह  रचना की है उससे स्वामी यतिस्वरानंद बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं ।यह तो वक्त ही बताएगा कि परिणाम क्या होगा लेकिन स्वामी यतीश्वरा नंद ने चक्रव्यूह  बनाकर उसमें अनुपमा रावत ,नरेश शर्मा तथा बीएसपी के प्रत्याशी मौ0 यूनस  को फँसा लिया है और अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है ।भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह है ।हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा का भाजपा युवा मोर्चा ,किसान मोर्चा ,ओबीसी मोर्चा ,महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता पूरी विधानसभा में जी जान से प्रचार कार्य में जुटे हुए हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...