आर एस एस एस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह जी भाई साहब ने किया देहरादून में श्री गंगा डेंटल केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ

 🚩 *देहरादून (उत्तराखंड)में "श्री गंगा डेन्टल केयर" नाम से आधुनिक सुविधाजनक उपकरणों सहित डेन्टल केयर का शुभारंभ* 🚩

    देहरादून 23 जनवरी ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) आई एस बी टी रोड़ (हरिद्वार बाई पास)सरस्वती विहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक आदरणीय श्री युद्धवीर जी ने आधुनिक उपकरणों से युक्त "श्री गंगा डेन्टल केयर" नाम से दांतों के अस्पताल का शुभारंभ किया।इस अवसर पर रायपुर विधानसभा के विधायक आदरणीय श्री उमेश शर्मा (काऊ)जी ,धर्मपुर विधायक श्री आदरणीय विनोद चमोली जी,आर एस एस के प्रान्त प्रचार प्रमुख श्री संजय जी,डॉ गौरव भट्ट जी,सहकारिता क्षेत्र के श्री प्रमोद गुप्ता जी,सहित बड़ी संख्या में उपस्थित सम्मानित चिकित्सकों,सक्षम कार्यकर्ताओं विभिन्न संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएँ देते हुए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित "डेन्टल केयर" के शुभारंभ के लिए डाॅ मोनिका पन्त भट्ट की।सराहना की,डाॅ मोनिका पन्त भट्ट प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री शंकर दत्त पन्त  की पौत्री, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार व सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त की पुत्री एवम् देहरादून के प्रसिद्ध भट्ट परिवार के स्वर्गीय श्री गंगा प्रसाद भट्ट एवम् श्रीमती उषा भट्ट की पुत्र वधु एवम् डाॅ गौरव भट्ट की धर्मपत्नी हैं।जिन्होंने देहरादून वासियों को "डेन्टल" चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सुविधा देने का संकल्प लिया है।प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पूनम कोटनाला,श्रीमती ममता रावत,श्रीमती निरूपमा सूद,डॉ मोनिका शर्मा,ने देहरादून में इसतरह सुविधाजनक डेन्टल केयर की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अपनी ओर से








शुभकामनाएँ व्यक्त की।पंडित श्री बाचस्पति गोदियाल जी ने उपस्थित विशाल जनसमूह एवम् "डेन्टल केयर" को मंत्रोच्चार से आशीर्वाद दिया।सक्षम के श्री शीशपाल सिंह चौहान,श्री सत्येंद्र सिंह,श्री अनन्त प्रकाश मेहरा,श्री वीरेंद्र मुण्डेपी ,श्री भारत भूषण जी एवम् सामाजिक कार्यकर्ता श्री लक्ष्मण प्रसाद भट्ट,श्री प्रकाश जोशी,अंकुर जी,डॉ दीपक गोदियाल,डाॅ कृष्णा जोशी,डाॅ रजत डोभाल, डाॅ दीपेश सिंह, डाॅ आशीष सेमवाल, श्री विजेंद्र कुमार, श्री अरुण तोमर,श्री हेमन्त कुमार,श्री सुनील उपाध्याय ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के साथ ही अपनी शुभकामनाएँ दी।दिन भर चले कार्यक्रम में भोजन के बाद सायं 5 बजे उत्तराखंड शासन के अपरसचिव श्री प्रताप शाह जी सहित अनेक संभ्रांत जनों व पारिवारिक जनों द्वारा केक काटकर देहरादून में खुले इस सुविधायुक्त "डेन्टल केयर" की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...