खानपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान अपनी सरलता ,सादगी ,विनम्रता से मतदाताओं का मन जीत रही है रानी देवयानी


 रुड़की 30 जनवरी (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) खानपुर विधानसभा क्षेत्र में धीरे-धीरे आगामी चुनावों के प्रति लोगों के रुझान आने शुरू हो गए हैंl यदि इस बार त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना है, परंतु जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है और सभी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा अपनी पूरी ताकत जमीनी स्तर पर लगाने के परिणाम स्वरूप अगले 5 से 7 दिनों में स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाएगीl

प्रत्येक पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पूर्ण श्रद्धा से अपनी पार्टी को जिताने हेतु प्रयासरत हैंl  सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रानी देवयानी सिंह  द्वारा दिन प्रतिदिन अपने प्रचार की रफ्तार बड़ी तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा हैl उनको क्षेत्र की जनता से अपार सहयोग मिल रहा है, पर इस बार जनता उनको पिछले कार्यकाल के दौरान की गई गलतियों को भी बता रही है जिसे भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अपने सहज स्वभाव से स्वीकार करती हुई भविष्य में इस प्रकार की गलतियां नहीं की जाएगी इस का आश्वासन दे रही हैl यद्यपि इस बार निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के आने से मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है, परंतु जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जाएगा वैसे वैसे जनता का रुझान स्पष्ट कर देगा की असली टक्कर किन दो प्रत्याशियों के मध्य होगीl वर्तमान समय में चुनाव प्रचार में बीएसपी प्रत्याशी श्री रविंद्र पनियाला, निर्दलीय उमेश कुमार एवं बीजेपी प्रत्याशी  ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैl

इस बार विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं को लुभावने का प्रयास कर रहे हैंl वही कांग्रेश से नाराज लोग भारतीय जनता पार्टी की तरफ आकर्षित हो रहे हैंl

परंतु भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशी का समाचार यह है की क्षेत्र की जनता देश हित को सर्वोपरि रखकर वोट डालने का विचार बना रही हैl यदि पार्टी के अधिकारी एवं कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता को कन्वेंस करने में सफल  रहते हैं, तो निश्चित तौर पर इसका लाभ आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलने जा रहा हैl

 खानपुर विधानसभा क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या को लेकर काफी लोगों की नाराजगी क्षेत्रीय विधायक के प्रति हैl परंतु यह क्षेत्र नगर निगम के अधीन आने व क्षेत्र में पानी सप्लाई की व्यवस्था का कार्य चलने के परिणाम स्वरूप व आगामी वर्ष में सीवर लाइन के प्रोजेक्ट का क्षेत्र में आने से पानी निकासी की समस्या का समाधान स्वयं ही हो जाएगाl जिसको  इस क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के अधिकारी एवं कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचाने में नाकाम रहे हैं या बोलो जमीनी लोगों से दूरी बनाए रहेl

यह यह भी सच है कि क्षेत्र की जनता करोना काल में सरकार द्वारा राशन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने व अन्य परियोजनाओं के माध्यम से उनको जो सहयोग किया गया उसे भूल ही नहीं है उनके मन में यह भी डर है कि सत्ता परिवर्तन होने से उनको इन सुविधाओं से कहीं वंचित तो नहीं रहना पड़ेगा यदि सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता जनसंपर्क के माध्यम से उनको अपने भरोसे में लेने में सफल रहे तो भारतीय जनता पार्टी को इसका लाभ अवश्य मिलेगाl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...