देहरादून जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र दिव्यांगों को मतदान करने के लिए कर रहा है प्रेरित


 *कोई भी मतदाता ना छूटे मुहिम में जुटा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून*

*लोकतंत्र का त्योहार है।* 


*मतदान दिव्यांगजन का संवैधानिक अधिकार है।*

 देहरादून 17 जनवरी (अनंत मेहरा )जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन देहरादून, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में समस्त जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थानों में तथा घर घर जाकर कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग जनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनको आगामी चुनावों में दिव्यांगजन मतदान सुगम्यता पर भी जागरूकता कर रहा है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन किस प्रकार से मतदान करें का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनंत प्रकाश मेहरा नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून ने बताया आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्येक बूथ को दिव्यांगजन हेतु सुगम्य बनाया गया है तथा बूथ तक जाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में डोली की व्यवस्था, बूथ पर रैंप की व्यवस्था एवं इसके अतिरिक्त ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, मैग्नीफायर गिलास की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें हमारे सभी 21 प्रकार के दिव्यांगजन मतदान करने में सक्षमता महसूस करेंगे ऐसे कोई भी दिव्यांगजन जो किसी प्रकार से बूथ तक जाने में सक्षम नहीं होंगे उनको बैलेट पेपर से घर पर ही मतदान करने की सुविधा निर्वाचन द्वारा की जा रही है। किसी भी दिव्यांगजन का यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वह टोल फ्री नंबर 9870819280 पर इस जानकारी से समाज कल्याण देहरादून को अवगत करा सकते हैं।

 दिव्यांग जनों में दृष्टिबाधित राजपाल सिंह एक आवाज दिव्यांग समिति से अस्थि दिव्यांग फुरकान, दृष्टि बाधित जन महताब आलम, अस्थि दिव्यांग मीर हसन , गौरव शारदा गुलाब सिंह एवं बहु विकलांग मंजू शबीना वसीम नफीस आदि दिव्यांग जनों का कहना है मतदान उनका संवैधानिक अधिकार है और निर्वाचन आयोग की इस पहल की दिव्यांग जनों ने सराहना की । उन्होंने कहा प्रत्येक दिव्यांगजन बूथ तक जाने के लिए तैयार है और अवश्य ही सुगम्य वातावरण की इस व्यवस्था का भी दिव्यांगजन उपयोग करेंगे तथा अवश्य ही दिव्यांग जनों की ओर से शत प्रतिशत मतदान हो सभी दिव्यांग जनों के लिए उन्होंने आह्वान किया।

इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से समन्वयक निरुपमा सूद, कृष्णा नौटियाल, उमेश ग्रोवर, सुनीता सैनी, सलोनी आनंद, कैलाश चौहान तथा आकाश प्रजापति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...