मंगलौर में मिलकर कमल खिलाएंगे भाजपाई :-डॉ प्रदीप कुमार
मंगलौर 20 जनवरी (संजय सैनी संवाददाता रुड़की )मंगलोर विधानसभा में भाजपा का टिकट दिनेश पवार को मिलने पर खुशी जताते हुए टिकट के दावेदार रहे डॉ प्रदीप कुमार ने दिनेश पवार को बधाई देते हुए कहा कि इस बार मंगलोर विधानसभा में दिनेश पवार के नेतृत्व में भाजपा की जीत होगी, पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है हम सब पार्टी के साथ हैं और मिलकर मंगलौर विधानसभा को फतह करेंगे । डॉ प्रदीप कुमार ने संगठन और शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बार पार्टी ने मंगलौर में गुर्जर नेता को टिकट देकर गुर्जर समाज पर जो भरोसा जताया है,
उसके लिए सर्व समाज भाजपा के प्रति आभारी है। डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि इस बार मंगलौर में भाजपा जीतेगी इसमें जरा भी संदेह नहीं है।उन्होंने मंगलोर विधानसभा में निवास करने वाले समस्त भाजपाइयों से एकजुट होकर दिनेश पवार को विजई बनाने का आह्वान किया और दिनेश पवार को बधाई देते हुए समस्त कार्यकर्ताओं को लामबंद होकर काम करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment