देहरादून 25 जनवरी( अनंत मेहरा ) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र
देहरादून एवं समाज कल्याण देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजन मतदाता जागरूक कार्यशाला तथा मतदान संकल्प कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमे सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप सिंह नेगी द्वारा दिव्यांग जनो का शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया l उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही सभी व्यवस्थाओं को दिव्यांग जनों के सम्मुख रखा।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान को बताते हुए जिला दिव्यांग पुनर्वास अधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया सभी दिव्यांगजन बैलट पेपर के माध्यम से घर से हुई मतदान कर सकते हैं परंतु ऐसे दिव्यांगजन जो बूथ तक जाने में सक्षम है उनके लिए निर्वाचन के द्वारा बूथ तक आने जाने की व्यवस्था भी दी गई है ऐसे में सभी दृष्टिबाधित ,श्रवण बाधित, अस्थि बाधित दिव्यांगजन मतदान देने से ना छूटे इस पर निर्वाचन आयोग की एक अनूठी पहल है प्रत्येक बूथ पर रैंप रेलिंग की व्यवस्था व्हीलचेयर की व्यवस्था बैसाखी आदि लो विजन उपकरण तथा ईवीएम पर ब्रेल की भी व्यवस्था की गई है।कोई भी दिव्यांगजन व्यक्ति पूर्व से ही यह सुनिश्चित कर सकता है कि वह बैलेट पेपर से मतदान करें अथवा मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें।
समाज सेविका निरुपमा सूद ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग पुनर्वास अधिकारी निरंतर दिव्यांग जनों के लिए सुगम्य समग्र वातावरण की सो व्यवस्था में लगे हैं अवश्य ही दिव्यांग जनों के लिए लोकतंत्र को मजबूत करने की एक विशेष एवं अहम भूमिका निभानी होगी।
दिव्यांगजन मतदाता मुख्य वक्ता जन प्रियंका गर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित डोभाल, राजकीय पैरा खिलाड़ी प्रेम कुमार, एक्टिविस्ट दिव्यांगजन अपूर्व कुमार नौटियाल तथा सचिन बढेरा, श्रवण बाधित एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर,मनीषा, गौरव, जगजीत, अमृता नेगी, अनुराधा ठाकुर,यासीन कुरेशी, फुरकान अहमद, सीमा आदि दिव्यांग जनों ने संकल्प लिया कि हम सभी दिव्यांगजन स्वयं भी मतदान करेंगे तथा हमारे सभी दिव्यांग साथियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने निर्वाचन द्वारा इस पहल को बहुत अच्छा बताया तथा उन्होंने बताया कि इससे दिव्यांग जनों के मतदान देने की प्रतिशतता अवश्य ही बढ़ेगी।
No comments:
Post a Comment