संजय गुप्ता की राह का रोड़ा बने श्यामवीर सिंह सैनी और अजय वर्मा



 संजय गुप्ता की राह में कांटे बो रहे हैं क्या श्यामवीर सिंह सैनी ? लक्सर 22 जनवरी(  पवन आर्य  संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर) लक्सर विधानसभा में  विधायक संजय गुप्ता का तीसरी बार टिकट होने के बाद श्यामवीर सिंह सैनी के  द्वारा जनता के बीच जाकर  की टिकट के लिए  प्रयास करना और अपने ही विधायक की छवि खराब करना भाजपा को रास नहीं आ रहा है ।इससे ऐसा लगता है कि  श्यामवीर सिंह सैनी जो पूर्व में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं वे  मौजूदा विधायक संजय गुप्ता की राह का कांटा बन रहे हैं ।उनके द्वारा लक्सर ग्रामीण क्षेत्र में सैनी समाज के बीच जाकर जो चुनाव प्रचार किया जा रहा है उसे पार्टी टिकट के लिए दबाव के रूप में देख रही है ।ऐसे में पार्टी क्या निर्णय करती हैं और पार्टी संगठन के खिलाफ जाकर श्यामवीर सिंह सैनी पर क्या कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई करती है यह तो वक्त ही बताएगा वैसे इस बार विधायक संजय गुप्ता की जीत इतनी आसान नहीं है पहले तो लक्सर से ही उनकी राह में खाट बिछाए अजय वर्मा बैठे हैं लक्सर  में बसपा ने शहजाद को उतारकर उनकी राह और कठिन कर दी है क्योंकि यह देखा जाता है कि लक्सर नगर मंडल से भाजपा को और ग्रामीण मंडल से भाजपा विरोधी पार्टी को ही वोट मिलते हैं। उस पर श्यामवीर सिंह सैनी की अदावत इस बार कहीं हार का कारण ना बने पार्टी को वक्त रहते बड़े नेताओं की नाराजगी और विद्रोह का संज्ञान लेते हुए निर्णय लेना चाहि।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...