उत्तराखंड सक्षम ने हरिद्वार में आयोजित किया दिव्यांग सहायक उपकरण शिविर


*लुई ब्रेल जयंती के अवसर पर उत्तराखंड सक्षम गढ़वाल मण्डल का एक दिवसीय दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर सम्पन्न* ।


  हरिद्वार 4 जनवरी (संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम हरिद्वार ) लुई ब्रेल जयंती के पावन अवसर पर *सक्षम उत्तराखंड* द्वारा दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन *प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार* में सम्पन्न हो गया है। दिव्यांग उपकरण वितरण  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि *प्राचीन अवधूत मंडल के परम् आदरणीय महंत श्री रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज जी, प्रांत प्रचारक आर एस एस श्री युद्धवीर जी, सक्षम उत्तराखंड प्रान्त संरक्षक श्री ललित मोहन उप्रेती जी, प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी, प्रान्त सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।* 

कार्यक्रम में अपने उदबोधन में परम् *आदरणीय महंत श्री रूपेंद्र प्रकाश* जी ने कहा कि सक्षम उत्तराखंड में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि नेत्र कुम्भ के बाद सक्षम द्वारा हरिद्वार में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर आयोजित करने से हरिद्वार क्षेत्र की जनता को इसका वृहद लाभ प्राप्त होगा। *संघ के उत्तराखंड प्रान्त प्रचारक आदरणीय युद्धवीर जी ने उत्तराखंड* में सक्षम के कार्यो की सराहना करते हुए उत्तराखंड सक्षम को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि सक्षम सेवा कार्यो के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि जन सेवा के साथ साथ दिव्यांग सेवा से बढ़कर इस जगत में कोई कार्य नही है।

सक्षम के *प्रांत अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी* ने कहा कि उत्तराखंड में दिव्यांग शिविरों की सख्त आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि सक्षम ने कुमायूं मण्डल में और गढवाल मण्डल में ये शिविर दिव्यांगों के लिये आयोजित किये है जिसमे सैकड़ो दिव्यांगों को लाभ प्राप्त हुआ। अपने सम्बोधन में प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी ने एनआईएबीएच देहरादून के पुनर्वास अधिकारी श्री जगदीश लखेड़ा जी सहित अन्य नो सदस्यों का सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। *सक्षम के प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी* ने कहा कि सक्षम द्वारा एनआईएबीएच देहरादून के सहयोग से हल्द्वानी व हरिद्वार में आयोजित इन कार्यक्रमों से दिव्यांगों को बड़ी राहत मिलेगी। सक्षम प्रान्त सचिव ने कहा कि *अप्रेल व मई माह में सक्षम उत्तराखंड के शेष 11 जिलों में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर एनआईबीएच देहरादून के सहयोग से आयोजित करेगा।*  


 लुई ब्रेल जयंती के अवसर पर हरिद्वार में आयोजित दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में *350 से अधिक दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया*। इन सभी दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता अनुसार व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, वैशाखी ,कान की मशीन, नजर के चश्मे, बैशाखी, छड़ी आदि वितरण किये गए।


शिविर में सक्षम के प्रान्त संरक्षक श्री ललित उप्रेती जी, हरिद्वार जिला इकाई के संरक्षक श्री विजय सूदन जी, श्रीमति आभा सूदन जी, प्रांत प्रचार प्रमुख श्री अनन्त प्रकाश मेहरा जी, प्रान्त सह महिला प्रमुख श्रीमती पिंकी बिष्ट जी, जिलाध्यक्ष हरिद्वार श्री जगदीश लाल पाहवा जी, श्री प्रमोद शर्मा जी, कोटद्वार नगर अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत जी, प्रेम सिंह नेगी जी, श्री उम्मेद सिंह बिष्ट, श्री शम्भू पुरोहित जी, श्री तिलकराज ग़ैरा जी, देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मुंडेपी जी, प्रान्त उपाध्यक्ष श्री शीशपाल सिंह चौहान जी, रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष श्री कुलेन्द्र राणा जी, चमोली जिला सचिव श्री अनिल रावत जी, श्रीमती निरुपमा सूद जी, श्रीमती ललिता उनियाल जी, श्रीमती लता पन्त जोशी जी, श्रीमती लता जोशी जी, श्रीमती तनुजा टक्वाल, श्री बिपिन बहुगुणा जी, श्री मदन जोशी जी, श्री जितेंद्र सिंह जी, श्रीमती जया जोशी जी, श्रीमती कंचन सक्सेना, श्रीमती जया भंडारी जी, आमोद चौधरी, आशीष जैन, अमन राजपूत, श्री संजय वर्मा,  बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के अध्यक्ष विनोद शर्मा गोविंद कृपा सेवा समिति हरिद्वार की अध्यक्ष अनीता वर्मा, 






श्री विमल गर्ग, श्रीमती राधा देवी जी, श्री मनोज पाल, श्री आदित्य सक्सेना, श्रीमती मानसी मिश्रा, श्रीमती सुमन अस्थाना, श्रीमती मोनिका राय, श्रीमती सीमा चौहान, श्री रिशबकांत गिरी, श्री एसएस राणा, श्री संदीप अरोरा इत्यादि का सहयोग रहा। इस अवसर पर गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों से आए हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का *संचालन प्रांत युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी जी एवं जिला सचिव विश्वास सक्सेना जी ने संयुक्त रूप* से किया। सक्षम प्रान्त संरक्षक श्री ललित उप्रेती जी, प्रान्त युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी जी व जिलाध्यक्ष हरिद्वार श्री जगदीश लाल पाहवा जी ने सभी उपस्थिति दिव्यांग जनों सहित सेवाभावी संगठनों का आभार व्यक्त किया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...