मदन कौशिक के सामने कांग्रेस ने किया सतपाल ब्रह्मचारी को खड़ा


 कांग्रेस ने की 53 प्रत्याशियों की घोषणा 


हरिद्वार 30 जनवरी आखिरकार कांग्रेस ने भाजपा के नक्शे कदम पर चलते हुए 70 में से 53सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं कांग्रेस अब तक हरिद्वार ग्रामीण,लक्सर,खानपुर,रुड़की सहित हरिद्वार जिले  की महत्वपूर्ण  सीटों पर अब तकअपने प्रत्याशियों की घोषणा ना करके सस्पेंस बनाए हुए हैं। वही रानीपुर विधानसभा से संजय पालीवाल और कई भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए नेताओं के अरमानों पर पानी फेरते हुए राजवीर सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है । वही हरिद्वार सीट से सतपाल ब्रह्मचारी को मदन कौशिक के सामने खड़ा किया है जिन की टक्कर देखने वाली होगी 4 बार से हरिद्वार विधानसभा से विधायक रहे मदन कौशिक सतपाल ब्रह्मचारी के सामने कितने टिकते हैं यह वक्त ही बताएगा। हरिद्वार ग्रामीण से से स्वामी यतीश्वरा नंद   के सामने अनूपमा रावत या स्वयं हरीश रावत आएंगे यह भी वक्त ही बताएगा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...