मंगलौर विधानसभा में चुनाव को लेकर उत्साहित है भाजपा कार्यकर्ता

 मंगलोर विधानसभा में उठ खड़ी हुई है ,भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहे हैं प्रचार

 मंगलौर 7 जनवरी (संजय वर्मा जिला मीडिया प्रभारी हरिद्वार)  उत्तराखंड में चुनाव की बायार तेजी से बह रही है, अभी टिकट का निर्धारण नहीं हुआ है  किसे टिकट मिलेगा कौन उम्मीदवार होगा यह तय नहीं हुआ है  लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलौर विधानसभा में कमल खिलाने का दृढ़ निश्चय कर लिया है और इस बार भाजपा कार्यकर्ताओं की गर्मजोशी को देखते हुए लगता है कि इस बार  मंगलौर विधानसभा में कमल खिलेगा । विगत दिनों भाजपा ओबीसी मोर्चा के सर्व समाज सम्मेलन ने भाजपाइयों में जोश भर दिया । ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के निर्देशन में ग्राम मोहम्मदपुर  जट् में  हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन जो सर्व समाज के लोग इकट्ठे हुए उसने यह संदेश दिया कि इस बार मंगलोर विधानसभा में भाजपा का परचम लहराएगा मंगलौर विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी रहे ऋषि पाल बालियान, डॉ मधु सिंह और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार जो तीनों ही इस बार टिकट के प्रबल दावेदार हैं गांव गांव जाकर भाजपा के लोगों, कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों ,बूथ के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं । भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ने ग्राम सकौती,  नारसन कलाँ,  नारसन खुर्द, 




 टिकोला, बूढ़पु,  मोहम्मदपुर जट्ट आदि गांव में बूथ के अध्यक्षों मंडल के पदाधिकारियों भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और उन्हें उत्साहित करते हुए कहा कि इस बार मंगलौर विधानसभा में भाजपा अवश्य जीतेगी । आप सब एकजुट होकर भाजपा के लिए काम करें ।डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि हमारा प्रत्याशी कोई भी हो लेकिन जीत निश्चित कमल की ही होगी । उनके साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कनक सिंह पवार, नीतू कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय धारीवाल ,एससी मोर्चा के अध्यक्ष ओम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय वर्मा एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...